अगले माह तक जिले में खुद के भवन में 11 आंगनबाड़ी केंद्र होंगे संचालित

अगले माह तक जिले में खुद के भवन में 11 आंगनबाड़ी केंद्र होंगे संचालित


अम्बेडकरनगर।  जिले  में बीते दिनों मंजूरी मिले 11 आंगनबाड़ी केंद्र बनकर तैयार हो गए हैं। इन आंगनबाड़ी केंद्रों के बन जाने के बाद पंचायत भवन व परिषदीय विद्यालय में संचालित 11 आंगनबाड़ी केंद्रों को शीघ्र ही अपना भवन मिल जाएगा। प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र के निर्माण में 7.42 लाख रुपये की लागत लगी है। मौजूदा समय में प्लास्टर व छत का काम चल रहा है। दिसम्बर तक इनका संचालन हो सकेगा। 


जिले में 2551 आंगनबाड़ी केंद्र संचालित हैं। इनमें से 421 के पास तो अपना भवन है, जबकि 29 किराये के भवन और 2101 केंद्र पंचायत भवन व परिषदीय विद्यालय में संचालित हैं। जो केंद्र पंचायत भवन व परिषदीय विद्यालय में संचालित हैं, उनमें से ही 11 केंद्रों के भवन निर्माण को शासन ने मंजूरी प्रदान की थी। प्रत्येक केंद्रों के निर्माण में 7.42 लाख रुपये की लागत लगी है।  केंद्र के निर्माण की जिम्मेदारी आरइएस को सौंपी गई थी। इसमें बाल विकास विभाग द्वारा दो लाख रुपये, जबकि शेष राशि मनरेगा के तहत दी गई। 


बाल विकास विभाग अधिकारियों के अनुसार मौजूदा समय में सभी केंद्रों के निर्माण का काम लगभग पूरा हो चुका है। किसी के प्लास्टर का काम तो किसी की छत का काम चल रहा है। जिला कार्यक्रम अधिकारी डी पी मिश्रा ने बताया कि बौरे, जगदीशपुर कपिलेश्वर, टड़वा घारूपुर, रासलपारा रग्घूपट्टी, घरवासपुर चौबे, हाशिमपुर जिंदासपुर, अशरफपुर अलीगंज, गोवर्धनपुर, नरियांव व कोटवा महमदपुर में केंद्र का निर्माण नवंबर के अंत तक पूरा हो जाएगा। दिसंबर में बाल विकास विभाग को हैंडओवर हो जाएगा। इसके बाद केंद्रों का अपने भवन में संचालन भी प्रारंभ कर दिया जाएगा।(सोशल मीडिया से साभार)

Post a Comment

और नया पुराने