मलबे में मिल गया अतीक का वर्चस्व, 6 करोड़ की जमीन कुर्क

मलबे में मिल गया अतीक का वर्चस्व, 6 करोड़ की जमीन कुर्क

अहमदाबाद की साबरमती जेल में बंद माफिया अतीक अहमद की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं। आज प्रयागराज के चकिया इलाके के कसारी मसारी में अतीक की पुश्तैनी जमीन को प्रशासन ने कुर्क किया। करीब 11 बिस्वा जमीन की कीमत 6 करोड़ से ज्यादा की बताई जा रही है। धूमनगंज थाने की पुलिस ने अतीक की अवैध जमीन की कुर्की की। एक वक्त था जब अतीक अहमद इसी जगह पर अपना दरबार लगाता था, और पूरा प्रशासनिक हमला वहां हाजिर होता था। ये तब की बात है जब अतीक अहमद सांसद और विधायक हुआ करता था। लेकिन आज अतीक अहमद का वर्चस्व मलबे में तब्दल हो गया है।




इससे पहले इस जमीन पर बनी आलीशान कोठी को पीडीए ने ध्वस्त कर दिया था, और अब प्रशासन ने उस जमीन को भी कुर्क कर लिया है। कुर्की की बकायदा मुनादी हुई और फिर नोटिस भी लगाया, जिसमें साफ तौर से लिखा है कि अब ये जमीन प्रशासन की है। किसी तरह का निर्माण कार्य इस जमीन पर नहीं कराया जा सकता है। 


कुर्की की ये पूरी कार्रवाई एसपी सिटी संतोष कुमार मीणा के नेतृत्व में हुई, उन्होने कहा कि अतीक की ये वो जमीन थी जो अपराध से अर्जित की गई थी। जिस पर अवैध निर्माण हुआ था। और आगे भी अतीक की अन्य अवैध संपत्तियां कुर्क होंगी। इसके अलावा अतीक के भाई पूर्व सपा विधायक खालिद अजीम उर्फ अशरफ की देवघाट जलवा में 7 करोड़ की जमीन भी पुलिस ने चिन्हित की है। जिसको कुर्क करने के लिए धूमनगंज पुलिस ने डीएम को रिपोर्ट भेजी थी। जिसकी अनुमति मिल गई है। आपको बता दें झूसी इलाके में बुधवार को पुलिस ने अतीक अहमद की 123 करोड़ की अवैध संपत्ति को गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क किया था। जो अभी तक की सबसे बड़ी कुर्की मानी जाती है। ये अवैध प्रॉपर्टी अतीक अहमद ने अपने पिता और चाचा के नाम पर ली थी। 


अब तक अतीक की करीब 1630 करोड़ की संपत्तियां कुर्क हो चुकी है। प्रयागराज पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत झूंसी के हवेलिया और कसारी-मसारी में 36 बीघे जमीन चिह्नित किया है। इस जमीन को अतीक ने अपने करीबियों और रिश्तेदारों के नाम पर ले रखी थी। ताकि, प्रशासन की कार्रवाई से बच सके। प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने 5 सितंबर 2021 को अतीक के खिलाफ पहली कार्रवाई की थी। अतीक अहमद के रिश्तेदार और हिस्ट्रीशीटर इमरान जई के अवैध होटल और कार्यालय को ढहा दिया गया था। इसके बाद 7 सितंबर को अतीक के निर्माणाधीन अवैध व्यवसायिक कंप्लैक्स को ढहाया गया था। जिसके बाद से अतीक की अवैध संपत्तियों के ध्वस्तीकरण और कुर्की की कार्रवाई अब तक जारी है।

Post a Comment

أحدث أقدم