तब्बू के लिए रखी पजामा पार्टी, शिल्पा और फराह ने दिखाई इस पार्टी की इनसाइड तस्वीरें

तब्बू के लिए रखी पजामा पार्टी, शिल्पा और फराह ने दिखाई इस पार्टी की इनसाइड तस्वीरें



शिल्पा शेट्टी और फराह खान ने अपनी बेस्ट फ्रेंड तब्बू का बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए पजामा पार्टी रखी। इस पार्टी की कई खूबसूरत तस्वीरें सामने आई हैं जिनमें केक कटिंग से लेकर खाने की टेबल पर सजे तरह-तरह के आइटम और नाइट सूट में इनकी मस्ती साफ नजर आ रही है।


तब्बू, शिल्पा शेट्टी और फराह खान ने पजामा पार्टी रखी और तीनों ने मिलकर तब्बू का बर्थडे सेलिब्रेट किया। शिल्पा शेट्टी और फराह खान ने इस सेलिब्रेशन की ढेर सारी तस्वीरें और झलकियां शेयर की हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर दिखाया है कि इस पार्टी में उन्होंने क्या-क्या खाया है और क्या सब हुआ है।


Tabu ने हाल ही में 4 नवंबर को अपना 52वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। उन्होंने अपनी बेस्टी Farah Khan और Shilpa Shetty के साथ भी इस मौके को अपने तरीके से सेलिब्रेट किया जिसकी झलक अब सामने आ चुकी है। तब्बू की इस बर्थडे पार्टी को और भी स्पेशल बनाने के लिए शिल्पा और फराह ने इसे पजामा पार्टी में बदल दिया, जिसकी तस्वीरें भी उन्होंने शेयर की हैं।


फराह खान ने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कहा है कि शिल्पा ने तब्बू का बर्थडे अपने रेस्ट्रॉन्ट बैस्टियन में प्लान किया था, लेकिन अंत में उन्होंने फराह के घर पजामा पार्टी करते हुए इस मौके को काफी स्पेशल तरीके से सेलिब्रेट किया। इस मौके पर तीनों नाइट वेयर में नजर आ रही हैं, जहां केक कटिंग भी हुआ और शानदार डिनर भी।


फराह खान ने पजामा पार्टी वाली अपनी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, 'तब्बू का बर्थडे फॉर्मल ड्रेस में सेलिब्रेट किया, शिल्पा शेट्टी बैस्टियन के लिए प्रॉमिस करने के लिए और फिर मेरा प्लान बनाने के लिए थैंक यू ।' शिल्पा ने भी इस पोस्ट पर जवाब लिखा है और कहा है, 'फराह, तबू और बैस्टियन...प्रॉमिस आगे भी रखा जाएगा क्योंकि आफ्टर पार्टी भी तुम्हारी ही है Farhooo, हैपी बर्थडे टिम्पू मेरी जान।'


शिल्पा शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर ढेर सारी तस्वीरें पोस्ट की हैं। इस पोस्ट में खाने की टेबल की झलकियों से लेकर केक और नाइट ड्रेस में सबकी मस्ती दिख रही है।

Post a Comment

أحدث أقدم