अंबेडकरनगर। लोक निर्माण विभाग के प्रांतीय खंड में एक जेई को और भी घाघ बताया जाता है। इसने भी यहां विभाग में निर्बाध मनमाना करते हुए अपने 13 साल बिता दिए हैं। इस समय, यह अकबरपुर तहसील क्षेत्र का विभागीय इंचार्ज है। इसके बारे में कहा जाता है कि, यह एक राजनैतिक पार्टी विशेष के समर्थक व पदाधिकारी की तरह कार्य करता है। यह जेई अपने को राजनैतिक पार्टी का पूर्ण समर्थक बताकर स्वजातियों को प्रभावित और खुश किये रहता है। यह जेई समय-समय पर उक्त राजनैतिक पार्टी को भारी-भरकम चंदा भी देता है। स्वजातीय माननीयों और पार्टी विशेष के पदाधिकारियों से रिश्तेदारियां जोड़कर इसने पीडब्ल्यूडी विभाग में अकूत कमाई की है। बताते हैं कि यह इतना धाकड़ है कि, बड़े से बड़ा अधिकारी भी इसकी तरफ आंख उठाने की जूर्रत नहीं करता है। बताया गया है कि यह जेई उत्तर प्रदेश के राप्ती नदी पर बसे एक अतिमहत्वपूर्ण शहर व उसके नाम से जनपद का निवासी है।
13 साल से एक ही जिले में जमा यह जेई एक पार्टी का समर्थक और कार्य कर्ता बताया जाता है
पीडब्ल्यूडी के स्टोर पर लगभग 4 सालों से कुंडली मारे बैठा एक जेई।
अकबरपुर के टांडा रेल लाइन के किनारे पीडब्ल्यूडी के विभागीय स्टोर में रखी गई निर्माण सामग्रियों का मनमाना उपयोग करके लाखों कमाने वाला जेई यहां 13 साल से जमा हुआ है।
पूर्ववर्ती एक्स ई एन का स्वजातीय होने के कारण इस जेई को मिला स्टोर का प्रभार।
‘काला सोना’ पर कुंडली मारे बैठा स्टोर इंचार्ज चर्चित अवर अभियंता
अंबेडकरनगर पीडब्ल्यूडी स्टोर का प्रभारी/जेई अकूत कमाई में लिप्त, आकंठ तक भ्रष्टाचार में डूबा
पीडब्ल्यूडी विभाग मेें सड़क निर्माण हेतु प्रयुक्त होने वाला तारकोल ‘काला सोना’ के नाम से जाना जाता है। यह विभाग का सबसे बहुमूल्य निर्माण सामग्री है। इस काला सोना पर पीडब्ल्यूडी विभाग के एक जेई लगभग चार साल से कुंडली मार कर बैठा हुआ है और धन-रुपी अकूत दूध का पान कर रहा है।
विभागीय सूत्रों के अनुसार शासनादेश है कि दो साल ही जेई को स्टोर का चार्ज दिया जाए, फिर दूसरे अवर अभियंता को प्रभारी बनाया जाए, ऐसा करने से अवर अभियंताओं को स्टोर संचालन का अनुभव मिलेगा। लेकिन इस आदेश को ताक पर रखकर पूर्ववर्ती एक्स0ई0एन0 द्वारा इस जेई को स्वजातीय प्राथमिकता देते हुए स्टोर का इंचार्ज बना दिया गया । इस कमाऊ जेई के स्टोर इंचार्ज होने से विभाग के अन्य लोगों को भी लाभांश मिलता है।
- क्रमश:
रेनबोन्यूज़
