अम्बेडकरनगर। जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन ने ठंड व कोहरे को देखते हुए इण्टर तक के विद्यालयों के संचालन का समय बदल दिया है।
जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन ने ठंड व कोहरे को देखते हुए तत्काल प्रभाव से विद्यालय संचालन के समय मे बदलाव कर दिया है। नए आदेश के अनुसार जनपद में संचालित सभी बोर्डों स्कूल में प्री स्कूल से कक्षा 12 तक कि कक्षाएं 11 बजे से 03 बजे के मध्य संचालित की जाएगी। जिलाधिकारी ने उक्त आदेश को कड़ाई से पालन कराने का निर्देश जारी किया है।
