नोरा फतेही से बोलीं मलाइका अरोड़ा, मुझे इस बात से डर लगता है, असुरक्षित महसूस करती हूं

नोरा फतेही से बोलीं मलाइका अरोड़ा, मुझे इस बात से डर लगता है, असुरक्षित महसूस करती हूं

Moving In With Malaika शो से ओटीटी प्‍लेटफार्म पर डेब्यू कर रही मलाइका अरोड़ा को 49 साल की उम्र में भी डर लगता है। नोरा फतेही से उन्‍होंने बताया कि किस बात से असुरक्षित महसूस करती हैं।





मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) हमेशा अपने हॉट लुक और सेक्‍सी फिगर के लिए सुर्खिंयों में बनी रहती हैं। 49 साल की उम्र मलाइका अरोड़ा का एक शो इन दिनों खूब चर्चा में हैं। मूविंग इन विद मलाइका (Moving In With Malaika) नाम के इस शो के प्रमोशनल ऐड में मलाइका अरोड़ा अपनी खूबसूरती और हॉटनेस से सबको बेताब कर रही हैं। वहीं इस शो में मलाइका अरोड़ा ने नोरा फतेही को अपनी कई बातें शेयर की हैं। जिसमें उन्‍होंने खुलासा किया कि वो इस उम्र में क्‍यों और किस बात से असुरक्षित महसूस करती है।


Moving In With Malaika शो से ओटीटी प्‍लेटफार्म पर डेब्यू कर रही मलाइका ने जो प्रोमो शेयर किया है। जिसमें कॉमेडियन-दोस्त भारती सिंह ने उन लोगों को जवाब दिया जो आमतौर पर मलाइका को उनकी उम्र, काम, फिजिक के लिए इंस्टाग्राम पर ट्रोल करते हैं। भारती ने मलाइका अरोड़ा के फिगर, वर्क आउट , उनकी उम्र को लेकर आए दिन एक्‍ट्रेस को ट्रोल करने वाले को करारा जबाब देती नजर आ रही हैं। मलाइका की चाल और उनके ड्रेसअप का मजाक बनाने पर गुस्‍सा भी भारती निकाती हुई दिखाई दे रही हैं।


Post a Comment

أحدث أقدم