अम्बेडकरनगर।जनपद के राहुलनगर के अर्नव हॉस्पिटल में एक महिला ने तीन बच्चों को जन्म दिया है। ऑपरेशन से पैदा हुए तीनों बच्चे स्वस्थ हैं। एक साथ तीन बच्चों का जन्म लेना लोगों में कौतूहल का विषय बना हुआ है।
प्रसव कक्ष के बाहर बच्चों को देखने वालों का तांता लगा है। प्रसव के लिए सीजर ऑपरेशन डॉ संगीता सिंह ने किया। उन्होंने बताया कि आजमगढ़ जिले की अमीरपुर खंदौरा निवासी संदीप कुमार की पत्नी आरती को प्रसव पीड़ा होने के बाद बीते शनिवार को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। रविवार को ऑपरेशन हुआ। तीन बच्चों का जन्म हुआ । इनमें दो लड़के और एक लड़की है। तीनों बच्चों का वजन डेढ़-डेढ़ किलो है। प्रसव के बाद मां और तीनों बच्चे पूरी तरह से स्वस्थ हैं।
