भारत पर जीत के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों से पैसे नहीं ले रहे थे दुकानदार, रिजवान ने किया खुलासा

भारत पर जीत के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों से पैसे नहीं ले रहे थे दुकानदार, रिजवान ने किया खुलासा

रिजवान ने बताया है कि भारत के खिलाफ पाकिस्तान की जीत के बाद पाकिस्तान में दुकानदार खिलाड़ियों से पैसे नहीं ले रहे थे। रिजवान ने जब एक दुकानदार से समान की कीमत पूछी तो उसने कहा कि यह फ्री है। 






भारतीय टीम 2022 टी20 विश्व कप में सेमीफाइनल में मिली हार को भूलकर आगे बढ़ चुकी है और फिलहाल बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है। पाकिस्तान की टीम को भी इस टूर्नामेंट के फाइनल में हार मिली थी और खिलाड़ी इससे उबर कर इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज की खेल रहे हैं। इस बीच पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने बताया है कि 2021 टी20 विश्व कप में भारत के खिलाफ मिली जीत उन्हें हमेशा याद रहेगी। 



2021 टी20 विश्व कप में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराया था। यह पहला मौका था, जब पाकिस्तान ने भारत को किसी विश्व कप मैच में हराया था। इस टूर्नामेंट में भारत ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गया था। वहीं, पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल में हारी थी। इस मैच में पाकिस्तान की जीत के बाद रिजवान के साथ कुछ ऐसा हुआ था, जो उन्हें हमेशा याद रहेगा। 



रिजवान ने ब्रिटिश मीडिया के साथ बातचीत में कहा कि जब भारत पर जीत के बाद वह अपने देश लौटे तो दुकानदार उनसे पैसे लेने के लिए तैयार नहीं थे और उन्हें सामान फ्री में मिल रहा था।

रिजवान ने बताया "भारत के खिलाफ मैच जीतने के बाद मुझे लगा कि यह एक सामान्य मैच था, क्योंकि हम आसानी से जीत गए थे, लेकिन जब मैं पाकिस्तान लौटा तो मुझे समय आया कि यह जीत कितनी खास थी। जब भी मैं दुकान में जाता था, तो वे लोग मुझसे पैसा नहीं लेते थे। वो कहते थे आप जाओ, आप जाओ। मैं आपसे पैसे नहीं लूंगा। लोग कहते थे कि आपके लिए यहां सब कुछ फ्री है। उस मैच के बाद पाकिस्तान में हमें ऐसा प्यार मिल रहा था।" 


इंग्लैंड के खिलाफ हार चुकी है पाकिस्तान टीम

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान की टीम लगातार दो मैच हारकर सीरीज भी गंवा चुकी है। तीन मैच की सीरीज में इंग्लैंड ने 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है। पाकिस्तान की टीम 1959 के बाद पहली बार अपने घर में लगातार तीन टेस्ट मैच हारी है। हालांकि, पाकिस्तान की हार का कारण टीम का खराब प्रदर्शन नहीं है। इंग्लैंड की टीम नए अंदाज में टेस्ट क्रिकेट खेल रही है और सभी टीमों को इंग्लैंड के खिलाफ जीत हासिल करने में परेशानी हो रही है। इसके अलावा पाकिस्तान में पिचें भी सपाटा रही हैं, जिनमें इंग्लैंड को रन बनाने में आसानी हुई है।


 

Post a Comment

أحدث أقدم