अकबरपुर-शहजादपुर में जाम की समस्या के दृष्टिगत ई-रिक्शा रुट का हुआ निर्धारण

अकबरपुर-शहजादपुर में जाम की समस्या के दृष्टिगत ई-रिक्शा रुट का हुआ निर्धारण


यातायात प्रभारी शिवदीपक सिंह 



अम्बेडकरनगर।  अकबरपुर शहर में रोजाना लग रहे जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए यातायात पुलिस ने ई-रिक्शा संचालकों की वाहन संख्या के आधार पर नया रूट निर्धारित किया है। अब चालकों को दिये गए निर्धारित रूट पर ही रिक्शा चलाना होगा। ई-रिक्शा चालकों को जो रूट दिया गया है, उसमें एक नंबर से लेकर 850 वाहन संख्या नंबर की रिक्शा टांडा व अयोध्या मार्ग पर चलेंगे।






 वहीं, 851 नंबर से आगे के ई-रिक्शा तमसा पुल के बाद शहजादपुर क्षेत्र के दोस्तपुर, मालीपुर और पहितीपुर रोड सहित अन्य क्षेत्रों में चलेंगे। ये व्यवस्था रोजाना सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक प्रभावी रहेगी। 


यातायात प्रभारी शिवदीपक सिंह ने बताया कि दिन के समय यातायात का काफी दबाव रहता है। छात्र-छात्राओं के साथ ही आम नागरिकों का आवागमन बड़े पैमाने पर होता है। ऐसे में एक साथ एक ही मार्ग पर कई ई-रिक्शा के जाने से जाम का संकट उत्पन्न होता है। इससे निजात दिलाने के लिए नया नियम आज से लागू किया गया है। 

Post a Comment

أحدث أقدم