राहुल द्रविड़ जैसा कोच होने के बाद भी इतनी खराब फील्डिंग...भारतीय टीम को पूर्व दिग्गज ने लगाई डांट

राहुल द्रविड़ जैसा कोच होने के बाद भी इतनी खराब फील्डिंग...भारतीय टीम को पूर्व दिग्गज ने लगाई डांट

भारतीय टीम ने ढाका टेस्ट मैच में जीत दर्ज की है लेकिन फील्डिंग को लेकर टीम इंडिया का प्रदर्शन निराश करने वाला रहा। सुनील गावस्कर ने भारतीय टीम को फटकार लगाई है।






भारतीय टीम ने बांग्लादेश को ढाका टेस्ट में भले ही हरा दिया हो लेकिन यह जीत बड़ी मुश्किल से आई। भारतीय टीम की खराब फील्डिंग इस मैच में सभी ने देखी। विराट कोहली जैसा बेहतरीन फील्डर भी कैच पकड़ने में नाकाम दिखा। टीम इंडिया की फील्डिंग अप्रोच को लेकर सवाल भी खड़े हुए हैं। फैन्स ने सोशल मीडिया पर फील्डिंग के लिए कई बातें कही। अब सुनील गावस्कर भी इसमें कूद पड़े हैं।


भारतीय टीम के करीबी फील्डरों के खड़े होने की पोजीशन को लेकर गावस्कर ने कमियां बताई। गावस्कर ने कहा कि भारतीय फील्डर घुटनों पर हाथ रखकर सीधे खड़े होते हैं। यह देखना हैरान करता है। उनके कोच राहुल द्रविड़ हैं और उन्होंने 200 से अधिक कैच लपके हैं। वह ऐसा करने वाले एकमात्र भारतीय हैं लेकिन टीम इंडिया के फील्डर सही पोजीशन में नहीं खड़े होते।


बांग्लादेश के लिए दूसरी पारी में खेलते हुए लिटन दास ने बेहतरीन बैटिंग की। उनके दो कैच स्लिप में विराट कोहली के पास गए थे लेकिन वह उनको पकड़ने में सफल नहीं हो पाए। इसके अलावा भी कोहली के पास कैच गए थे। कोहली का दिन खराब था। बाद में लिटन दास ने 73 रनों की पारी खेलते हुए बांग्लादेश को दूसरी पारी में 231 रनों तक पहुंचा दिया। इसके कारण बांग्लादेश को ज्यादा बढ़त मिल गई और टीम इंडिया को लक्ष्य का पीछा करते हुए परेशानी हुई।


भारतीय टीम 145 रनों का मामूली लक्ष्य के सामने दबाव में दिखी। मेजबान स्पिनरों ने टॉप ऑर्डर को आउट करने के अलावा पुजारा और कोहली को भी पवेलियन भेज दिया। अक्षर पटेल ने 26 रन बनाकर पारी संभाली। उनके अलावा रविचंद्रन अश्विन ने नाबाद 42 और श्रेयस अय्यर ने नाबाद 29 रन बनाकर भारत को 3 विकेट से जीत दिलाई। बांग्लादेश ने लगभग इस मैच को अपने नाम कर लिया था।

Post a Comment

أحدث أقدم