'चार पत्नियां रखना अप्राकृतिक', गडकरी के बयान पर ओवैसी बोले, 'सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के...'

'चार पत्नियां रखना अप्राकृतिक', गडकरी के बयान पर ओवैसी बोले, 'सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के...'

असदुद्दीन ओवैसी ने लव जिहाद पर कहा, ''लव तो लव है, जिहाद नहीं है। लव जिहाद शब्द पूरी तरह से आपत्तिजनक है। भाजपा वाले इसके खिलाफ कानून क्यों ला रहे हैं? वो बस लोगों में फरत पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं।''




 एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने गुजरात चुनाव में वोट कटने के आरोपों को खारिज किया और कहा कि बीजेपी इसलिए जीत रही है क्योंकि उसे ज्यादा हिंदू वोट मिल रहे हैं। असदुद्दीन ओवैसी ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि राजनीतिक लड़ाई अब इस बारे में है कि पीएम मोदी से "बड़ा हिंदू" कौन है। एजेंडा आजतक 2022 में बोलते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, ''भाजपा जीत रही है क्योंकि उन्हें अधिक हिंदू वोट मिल रहे हैं।''


असदुद्दीन ओवैसी ने आगे कहा, ''भाजपा कभी भी तेलंगाना, हैदराबाद या केरल जैसे राज्यों में प्रवेश नहीं करेगी। भाजपा का स्पष्ट रूप से मुस्लिम समुदाय से कोई संबंध नहीं है। और आप और कांग्रेस भी वही काम कर रहे हैं।''


असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, ''अब पूरी राजनीतिक लड़ाई इस बात में बदल गई है कि पीएम मोदी से बड़ा हिंदू कौन है। तब भारतीय राष्ट्रवाद कहां जाएगा?'' असदुद्दीन ओवैसी ने भाजपा और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी पर निशाना साधा। असल में नितिन गडकरी ने शुक्रवार को एजेंडा आजतक कार्यक्रम में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) पर एक सवाल के जवाब में कहा था कि चार पत्नियां रखना "अप्राकृतिक" है।


ओवैसी ने नितिन गडकरी की टिप्पणी पर पलटवार करते हुए कहा, ''मैं गडकरी को सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश की अनुमति देने की चुनौती देता हूं। आपकी संस्कृति संस्कृति है, लेकिन मेरी संस्कृति संस्कृति नहीं है?" असदुद्दीन ओवैसी ने तर्क दिया, मुस्लिम पत्नियां वैध पत्नियां हैं। उन्हें रखरखाव और संपत्तियों में हिस्सा मिलता है।


उन्होंने आगे भाजपा पर हमला किया और कहा कि वे "समान नागरिक संहिता के बारे में बात करते हैं लेकिन 'लव जिहाद' पर लोगों पर हमला करते हैं।"


ओवैसी ने आजतक के कार्यक्रम में कहा, 'मैंने बीजेपी नेताओं से लव जिहाद पर डेटा उपलब्ध कराने के लिए भी कहा, लेकिन उन्होंने संसद में कोई डेटा नहीं दिया.'

Post a Comment

أحدث أقدم