धोनी के लिए जीतना चाहता हूं इस साल ट्रॉफी : ऋतुराज गायकवाड़

धोनी के लिए जीतना चाहता हूं इस साल ट्रॉफी : ऋतुराज गायकवाड़

टीम इंडिया के लिए अपना डेब्यू कर चुके ऋतुराज गायकवाड़ का कहना है कि वो इस साल धोनी और चेन्नई के फैंस के लिए आईपीेल की ट्रॉफी जितना चाहते हैं।




टीम इंडिया के लिए अपना डेब्यू कर चुके ऋतुराज गायकवाड़ ने बताया है कि वो दिल से चाहते हैं कि इस साल आईपीएल का खिताब चेन्नई सुपरकिंग्स जरूर जीते और अपने कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को वो खिताब डेडिगेट किया जाए। गायकवाड़ ने एक इंटरव्यू में कहा है, 'मैं आईपीएल 2023 का खिताब महेंद्र सिंह धोनी और चेन्नई सुपरकिंग्स के फैंस के लिए जीतना चाहता हूं।' बता दें कि ऋतुराज गायकवाड़ को सीएसके ने रिटेन किया है और वो इस साल सीएसके से ही खेलते हुए नजर आएंगे।


ऋतुराज गायकवाड़ के बयान से अटकलों का बाजार एकबार फिर गर्म हो गया है कि क्या महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल के इस सीजन के बाद संन्यास की घोषणा कर देंगे? वैसे इस बात की अटकलें पिछले एक साल से ही लगाई जा रही हैं, क्योंकि इस बार आईपीएल पिछले साल के आईपीएल से एकदम अलग होने वाला है। इस बार सभी टीमें अपने होम ग्राउंड पर खेलती हुईं नजर आएंगी। पिछले साल सीमित जगहों पर ही टूर्नामेंट हुआ था। ऐसे में माना जा रहा है कि एमएस धोनी चेन्नई के लिए अपना आखिरी मैच सीएसके के फैंस के बीच ही खेल सकते हैं।


बात करें ऋतुराज गायकवाड़ की तो यह विस्फोटक बल्लेबाज पिछले कुछ महीनों से शानदार फॉर्म में है। हाल ही में घरेलू टूर्नामेंट विजय हज़ारे ट्रॉफी में गायकवाड़ ने एक ऐसा रिकॉर्ड कायम कर दिया था जिसे कोई बल्लेबाज चाहकर भी नहीं बना सकता। दरअसल, गायकवाड़ ने एक मुकाबले में 1 ओवर में 7 छक्के जड़े थे। इस ओवर में गायकवाड़ ने 43 रन बटोरे थे।


IPL 2023 के लिए दो दिन बाद मिनी ऑक्शन की प्रक्रिया शुरू होनी है। एक तरह से दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग के अगले सीजन का मंच 23 दिसंबर से तैयार हो जाएगा। मिनी ऑक्शन से पहले हर खिलाड़ी ने अपना-अपना लक्ष्य सेट कर रखा है कोई चाहता है कि उसे इस नीलामी में कोई फ्रेंचाइजी खरीद ले तो वहीं जो रिटेन खिलाड़ी हैं वो टूर्नामेंट के आगाज को लेकर अभी से तैयारियों में जुट गए हैं। इस बीच चेन्नई सुपरकिंग्स के विस्फोटक बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने भी आईपीएल के आगामी सीजन को लेकर अपने लक्ष्य के बारे में बताया है।

Post a Comment

أحدث أقدم