COVID को लेकर सपा सांसद ने दिया विवादित बयान, बोले- 'यह BJP का है सियासी कोरोना'

COVID को लेकर सपा सांसद ने दिया विवादित बयान, बोले- 'यह BJP का है सियासी कोरोना'

संभल (sambhal) से सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क (Shafiqur Rahman Barq) ने COVID के बढ़ते खतरे के बीच कहा कि यह भाजपा का सियासी कोरोना है।''






कोरोना वायरस संक्रमण (coronavirus infection) के नए वेरिएंट BF.7 ने चीन में भारी तबाही मचाई है। कोरोना के नए वेरिएंट से मची तबाही के बाद दुनिया भर के देश सतर्क हो गए हैं। तो वहीं, भारत में भी कोरोना के BF.7 वेरिएंट को लेकर अलर्ट जारी किया है। इस बीच संभल (sambhal) से समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क (Shafiqur Rahman Barq) ने COVID के बढ़ते खतरे के बीच विवादित बयान दिया है, जिसके बाद वो एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं।



बता दें, सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क (Shafiqur Rahman Barq) अक्सर अपने बयानों के कारण मीडिया का ही नहीं, जनता का ध्यान भी अपनी तरफ खींच ही लेते हैं। अपने विवादित बयानों के चलते शफीकुर्रहमान बर्क मीडिया की सुर्खियों में भी बने रहते हैं। एक बार फिर सपा सांसद बर्क ने कोरोना संक्रमण (corona infection) को लेकर लापरवाही वाला बयान दिया है। बर्क ने कहा, 'ये सिर्फ सियासी कोरोना है, बीजेपी (BJP) का सियासी कोरोना है।'


by TaboolaSponsored Links

20 Best Beaches In The World

Best-journal.xyz

Lucknow: The price (& size) of these hearing aids might surprise you

Hear.com

बर्क ने संभल स्थित अपने आवास पर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, यह असल में सियासी कोरोना है। कोरोना संक्रमण के नाम पर भाजपा सियासत कर रही है। कोरोना के नाम पर प्रोपगेंडा चलाया जा रहा है। क्योंकि, दिल्ली में राहुल गांधी दाखिल हुए हैं, तो इन्हें परेशानी हो रही है। कोरोना का अभी पता नहीं क्या हालात है, लेकिन सियासी कोरोना ज्यादा फैला हुआ है। आगे कहा कि हम चाहते थे कि संसद में कोरोना पर बहस कराई जाए लेकिन कोई बहस नहीं कराई गई। बहस होती तो सब कुछ सामने भी आता।

Post a Comment

أحدث أقدم