Kangana Ranaut ने लता मंगेशकर से की अपनी तुलना, बोलीं- ' मैं शादियों में कभी पैसों के लिए नहीं नाची'

Kangana Ranaut ने लता मंगेशकर से की अपनी तुलना, बोलीं- ' मैं शादियों में कभी पैसों के लिए नहीं नाची'

कंगना रनौत ने कहा है कि वे कभी किसी शादी या प्राइवेट पार्टी में पैसों के लिए नहीं नाची हैं. एक्ट्रेस ने अपनी इस स्टेटमेंट पर आशा भोसले की एक वीडियो भी शेयर की है.






कंगना रनौत बॉलीवुड की ऐसी एक्ट्रेस हैं जो बेबाकी से अपनी राय रखती हैं. यहां तक कि वे अपनी फिल्म इंडस्ट्री के खिलाफ भी बोलने से नहीं चूकती हैं. फिलहाल एक्ट्रेस ने शादियों में डांस को लेकर बयान दिया है. कंगना ने कहा कि उन्होंने कई बार पैसे ऑफर किए जाने के बाद भी शादियों में नाचने से मना कर दिया.


कंगना के कई सॉन्ग जैसे फिल्म क्वीन का लंदन ठुमकदा अक्सर शादियों में सुनाई देता है लेकिन एक्ट्रेस ने कभी किसी शादी या प्राइवेट पार्टी में डांस नहीं किया. कंगना ने सिंगर आशा भोसले का एक थ्रोबैक वीडियो शेयर किया है जिसमें बताया गया है कि कैसे लता मंगेशकर किसी शादी या प्राइवेट पार्टी में जाकर प्रोग्राम करने के खिलाफ रही थीं यहां तक कि उन्हें लाखों डॉलर्स के ऑफर्स भी आते थे.

Post a Comment

أحدث أقدم