उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिए गाइडलाइन (UP Covid-19 Guidelines) जारी किए हैं और नए नियम लागू कर दिए हैं.
चीन और अमेरिका समेत 5 देशों में कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए केंद्र सरकार के साथ ही राज्य सरकारें भी हाई अलर्ट हो गई हैं और विदेश से आने वाले यात्रियों का कोविड-19 टेस्ट रेंडम किया जा रहा है. इसके साथ ही रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर आइसोलेट किया जा रहा है. कोरोना संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने गाइडलाइन (UP Covid-19 Guidelines) जारी किए हैं और नए नियम लागू कर दिए हैं.
कोविड-19 के नए वेरिएंट बीएफ.7 (Omicron BF.7) के खतरे को देखते हुए उत्तर प्रदेश में सख्ती शुरू हो गई है और विदेश से आने वाले यात्रियों की एयरपोर्ट पर रैंडम जांच (Coronavirus Test at Airport) शुरू हो गई है. इसके साथ ही इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर को भी एक्टिव कर दिया गया है.
इसके साथ ही विदेश से आने वाले यात्रियों की निगरानी की जा रही है और कोई यात्री पॉजिटिव पाया जाता है तो डीएम ने उचित इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही पॉजिटिव रिपोर्ट की जीनोम सिक्वेंसिंग के भी निर्देश दिए गए हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि मरीज चीन में तबाही मचा रहे ओमिक्रॉन के सब-वेरिएंट बीएफ.7 से संक्रमित तो नहीं है.
कोरोना वायरस का संक्रमण (Covid-19) चीन के अलावा जापान, दक्षिण कोरिया, हॉन्गकॉन्ग और थाईलैंड में तेजी से बढ़ रहा है. इसके देखते हुए इन 5 देशों से आने वाले सभी यात्रियों की कोरोना जांच कराई जा रही है. जबकि, अन्य देशों से आने वाले 10 प्रतिशत लोगों की जांच रैंडम तरीके से की जा रही है.
इसके साथ ही विदेश से आने वाले ऐसे यात्रियों की भी पहचान की जा रही है, जिनमें सर्दी-जुकाम और बुखार जैसे कोरोना वायरस के अन्य लक्षण दिख रहे हैं. ऐसे लोगों की सूची बनाई जा रही है और उनको होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है. इसके साथ ही यूपी स्वास्थ्य विभाग ने निर्देश दिया है कि विदेश से आने वाले लोगों की वापसी के बाद 12 से 14 दिन तक उनकी सेहत का हाल लिया जाए.
यूपी सरकार ने कोरोना संकट को देखते हुए प्रशासन को स्वास्थ्य सुविधाओं को भी पर्याप्त रखने के निर्देश दिए हैं और आरटीपीसीआर टेस्ट, ऑक्सीजन, सीटी स्कैन, एक्सरे और पैथोलॉजी जांच से जुड़े संसाधनों की पर्याप्त व्यवस्था करने को कहा है. इसके साथ ही सरकार ने लोगों को भीड़ वाली जगहों पर जाने से बचने और मास्क व सेनिटाइजर का इस्तेमाल करने के निर्देश दिए हैं.
.jpg)