IPL देखने के लिए अब नहीं देने पड़ेंगे पैसे? BCCI ने Jio को लाइव टेलीकास्ट की दी इजाजत

IPL देखने के लिए अब नहीं देने पड़ेंगे पैसे? BCCI ने Jio को लाइव टेलीकास्ट की दी इजाजत

जियो ने बीसीसीआई से आईपीएल का लाइव प्रसारण दिखाने की इजाजत मांगी थी. बीसीसीआई ने इसकी इजाजत दे दी है.









इंडियन प्रीमियर लीग 2023 की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. इस सीजन के शेड्यूल की घोषणा जल्द ही की जा सकती है. इससे पहले आईपीएल फैंस के लिए एक अच्छी खबर है. इस बार आईपीएल का प्रसारण जियो टीवी पर किया जा सकता है. जियो टीवी अभी यूजर्स के लिए फ्री है. रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने जियो को आईपीएल के लाइव स्ट्रीमिंग इजाजत दे दी है. इससे पहले आईपीएल का लाइव प्रसारण हॉट स्टार पर किया जा सकता था. इसके स्ट्रीमिंग के राइट्स स्टार के पास थे.


दरअसल इंडियन प्रीमियर लीग के मीडिया राइट्स वायकॉन18 ने खरीद लिए हैं. 'एक्सचेंज फॉर मीडिया' की एक रिपोर्ट के मुताबिक इसके बाद जियो ने बीसीसीआई ने लाइव स्ट्रीमिंग की इजाजत मांगी थी, जिसे मंजूर कर दिया गया है. जियो के यूजर्स फिलहाल जियो सिनेमा का बिना किसी चार्ज के लुत्फ उठा रहे हैं. अब संभव है कि जियो आईपीएल 2023 का लाइव प्रसारण फ्री में दिखाएगा. हालांकि इसको लेकर अभी तक किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. 

Post a Comment

أحدث أقدم