'सपा के टिकट भी BJP करती है फाइनल' : केशव प्रसाद मौर्य

'सपा के टिकट भी BJP करती है फाइनल' : केशव प्रसाद मौर्य

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज सहारनपुर पहुंचे और राधा स्वामी सत्संग भवन में चल रहे कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान बीजेपी नेता ने जनमंच में कार्यक्रम में हिस्सा लिया.


 





उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने समजावादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के एक बयान पर पलटवार किया है. यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि कुछ दिन में यह लोग कहेंगे कि सपा के टिकट भी बीजेपी ही फाइनल करती है. बीजेपी नेता केशव प्रसाद मौर्य ने यह बयान अखिलेश यादव के बहुजन समाज पार्टी का टिकट बीजेपी फाइनल करती है वाले बयान पर दिया है. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने यह बयान सहारनपुर में दिया है


उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य आज गुरुवार (16 मार्च) को सहारनपुर पहुंचे और राधा स्वामी सत्संग भवन में चल रहे कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान बीजेपी नेता ने जनमंच में कार्यक्रम में हिस्सा लिया और अमृत सरोवर का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि वह आज सहारनपुर में एक दिवसीय दौरे पर आए हैं, जहां पर वह राधा स्वामी सत्संग भवन के कार्यक्रम में शामिल हुए हैं. इसके साथ ही बीजेपी नेता संगठन के कुछ परिवारों में दुखद घटनाएं हुई हैं वहां पर शामिल होंगे. इस दौरान नगर निकाय चुनाव को लेकर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि जैसे ही सर्वोच्च न्यायालय का आदेश आएगा चुनाव कराए जाएंगे और हम उसके लिए पूरी तरह से तैयार हैं.


बता दें कि हाल ही में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीएसपी और बीजेपी के एक साथ सांठगांठ होने की बात कही थी. इसके साथ ही पूर्व सीएम अखिलेश ने दावा किया था कि वह बीएसपी बीजेपी के बी-टीम के रूप में काम करती है. इस दौरान अखिलेश ने कहा था कि बीएसपी बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर और उसके संस्थापक कांशीराम के रास्ते से भटक गई है. वहीं अखिलेश ने कहा था कि पिछले विधानसभा चुनावों में बीजेपी कार्यालय ने बीएसपी के उम्मीदवारों को अंतिम रूप दिया.

Post a Comment

أحدث أقدم