यूपी निकाय चुनाव : आप का वादा, 'जीते तो 'हाउस टैक्स आधा, पानी टैक्स माफ' करेंगे'

यूपी निकाय चुनाव : आप का वादा, 'जीते तो 'हाउस टैक्स आधा, पानी टैक्स माफ' करेंगे'

आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव को लेकर बड़ा एलान किया। उन्होंने कहा कि आप जिन-जिन नगर-निगमों, नगर-पालिकाओं में जीतेगी वहां हाउस टैक्स हाफ और वाटर टैक्स माफ होगा


 





आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बड़ा एलान किया। संजय सिंह ने कहा कि आप पूरे उत्तर प्रदेश में नगर निगम के चुनाव में सभी वार्डो, मेयर, पार्षदों के पदों पर मजबूती से लड़ेगी। यह काम तो शहरों की सफाई का है, आपके नगर से गंदगी दूर करने का है, ये काम AAP को दे दीजिए।


इस दौरान उन्होंने कहा कि झाड़ू वाले आपके शहर को साफ करके दिखाएंगे। आप जिन-जिन नगर-निगमों, नगर-पालिकाओं में जीतेगी वहां हाउस टैक्स हाफ और वाटर टैक्स माफ होगा


Post a Comment

أحدث أقدم