फोटोग्राफर्स को 'मिसेज कोहली' चिल्लाते देख अनुष्का शरमा गईं। मुस्कुराते हुए उन्होंने कहा, 'रिलैक्स! तुम सब क्यों चिल्ला रहे हो?
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली फैंस के पसंदीदा कपल्स में शुमार हैं। सोशल मीडिया पर अक्सर दोनों की तस्वीरें और वीडियो वायरल होते हैं। इतना ही नहीं, दोनों को एक-दूसरे का नाम लेकर अक्सर फैंस मजाक में छेड़ते नजर आते हैं। ऐसा ही कुछ हाल में हुआ। अनुष्का एक इवेंट में शामिल हुईं। यहां फोटोग्राफर्स एक्ट्रेस से तस्वीरों के लिए गुजारिश करने लगे और उन्हें 'मिसेज कोहली' कहकर पुकारने लगे।
फोटोग्राफर्स को 'मिसेज कोहली' चिल्लाते देख अनुष्का शरमा गईं। मुस्कुराते हुए उन्होंने कहा, 'रिलैक्स! तुम सब क्यों चिल्ला रहे हो? इंतजार करो! मेरे कान थक गए हैं। मैं कल से चिल्ला रही हूं।' इसके बाद जब फोटोग्राफर्स ने कहा कि वे ऐसे फंक्शन में उन्हें मिस करते हैं, तो अनुष्का हंस पड़ीं। उन्होंने कहा, 'मेरे कान बज रहे हैं।' अनुष्का का यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
अनुष्का शर्मा भले ही 'मिसेज कोहली' कहे जाने पर हंसती नजर आईं, लेकिन उनके फैंस को पैपराजी की यह बात पसंद नहीं आई। यूजर्स जमकर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'उनकी अपनी एक पहचान है। आखिर क्या जरूरत है उन्हें मिसेज कोहली कहने की।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'मीडिया का यह अंदाज सही नहीं है।' इसके अलावा यूजर्स अनुष्का के लुक की भी तारीफ करते नजर आए।
बता दें कि अनुष्का इवेंट में ब्लैक थाई हाई स्लिट गाउन में पहुंचीं। हमेशा की तरह अपने लुक से उन्होंने महफिल लूट ली। फोटोग्राफर्स को उन्होंने जमकर पोज दिए। वर्क फ्रंट की बात करें तो अनुष्का जल्द ही फिल्म 'चकदा एक्सप्रेस' में नजर आएंगी, जो झूलन गोस्वामी की जिंदगी पर आधारित है।
.jpg)