अम्बेडकरनगर। सभी धर्म, सभी जाति में सेवा सद्भाव, सामाजिक समरूपता बनाने के लिए एवम् पगड़ी की महानता को बताते हुए ४० देशों में एवम् लगभग पूरे भारत में भिन्न भिन्न जगहों में खालसा ऐड संस्था ने सभी अगुनतको को पगड़ी बंद एवं पगड़ी का महत्व बात कर किया सम्मानित । खालसा ऐड संस्था विश्व मैं कही भी प्राकृतिक अपादा आने पर सबसे पहले वहाँ अपनी हर मदद को ले कर पहुँचती है चाहे हो लंगर की हो या फिर मेडिकल की। सेवा भाव से अपने सेवकों के साथ वहाँ रुक कर सेवा कर मानवता की मिसाल पेश करती है और “खालसा” शब्द के अर्थों को जीवट करती है।
खालसा ऐड यू.पी के वालंटियर मनप्रीत सिंह (अंशु बग्गा) के माध्यम से आज वैशाखी के पावन अवसर पर गुरुद्वारा गुरु सिंहसभा टाँडा में सभी धर्म संप्रदाय के लोगो ने मिल जुल कर पूजा अर्चना कर एवम् पगड़ी बँधवा कर मनाया गया। लोगो ने बहुत हर्ष उल्लास से पग बँधवाया एवम् शब्द ग़ुरबानी सुन कर आनंद लिया और संस्था खालसा ऐड का धन्यवाद ज्ञापित किया ।
संसद रितेश पांडेय, रमेश चंद्र गुप्ता,संजीव जयसवाल,महंत चंद्र त्रिपाठी, अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के सदस्य,विपिन,ऋषभ सावंत , करन सिंह, इशमीत सिंह ,वंश, मसलउद्दीन, प्रधान गुरुद्वारा टांडा त्रिलोक सिंह, राजेश सलुजा,अंकित बग्गा आदि लोग उपस्थित रहे।
