टांडा तहसील का लेखपाल रिश्वतखोरी में हुआ निलंबित

टांडा तहसील का लेखपाल रिश्वतखोरी में हुआ निलंबित



अम्बेडकरनगर।  घरौनी की नकल बनवाने के लिए तहसील क्षेत्र टांडा के बिहरा गांव के लेखपाल को 30 हजार रुपये घूस मांगना महंगा पड़ा। एसडीएम टांडा ने उसे निलंबित कर दिया। साथ ही पूरे मामले की जांच नायब तहसीलदार टांडा को सौंपी है। 


विगत दिनों शनिवार को एक ऑडियो वायरल हुआ था। इसमें तहसील क्षेत्र टांडा के बिहरा गांव के लेखपाल कृष्णकुमार द्वारा पीड़ित से घरौनी की नकल बनवाने के नाम पर 30 हजार रुपये की मांग की गई थी। एसडीएम टांडा दीपक वर्मा ने मामले को संज्ञान में लेते हुए शनिवार देर शाम संबंधित लेखपाल को निलंबित कर दिया।


एसडीएम ने बताया कि फिलहाल लेखपाल को निलंबित कर दिया गया है। पूरे मामले की जांच नायब तहसीलदार को सौंपी गई है। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद अन्य कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

और नया पुराने