अम्बेडकरनगर। बाबा साहब ऐसे धर्म को मानते थे जो स्वतंत्रता, समानता और भाईचारा सिखाता है उक्त बातें जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमित कुमार वर्मा "जितेन्द्र" ने कही। उन्होंने कहा बाबा साहब का मानना था जीवन लंबा होने के बजाय महान होना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन कर रहे अनुसूचित जाति विभाग के जिला अध्यक्ष डॉ आर पी कौशल ने कहा बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर भारतीय संविधान निर्मात्री सभा के प्रारूप समिति के अध्यक्ष रह कर एकता और समानता के सूत्र में बांधने वाला ग्रंथ संविधान दिया, उसी संविधान पर चलकर देश विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र बना। जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अवधेश कुमार मिश्र "बब्लू" ने बताया आज जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर संविधान सभा के प्रारूप समिति के अध्यक्ष भारत रत्न डॉ भीमराव अम्बेडकर की 132 वी जयंती समारोह पूर्वक मनायी गयी। कार्यक्रम में डा अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया पुष्पांजलि दी गयी और तत्पश्चात् गोष्ठी की गयी। वरिष्ठ कांग्रेस नेता ललित मोहन श्रीवास्तव और अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष हाजी सलीम ने कहा अत्याचारों के विरूद्ध आवाज उठाने के लिए बाबा साहेब ने 'बहिष्कृत भारत', मूक नायक, और जनता जैसे पाक्षिक और साप्ताहिक पत्र निकाले।
वहीं, दूसरी तरफ सामाजिक न्याय सप्ताह के तहत चल रहे कार्यक्रमों की कड़ी में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का जन्मदिन भाजपाइयों द्वारा धूमधाम से मनाया गया।भाजपा नगर अध्यक्ष संजीव मिश्र के नेतृत्व में भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने यादव चौराहा स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तथा श्रद्धांजलि दी। वहीं महमदपुर हमजा में भाजपा नेत्री अमनिका मिश्र के नेतृत्व में ,भडभडपुर में भाजपा नेता प्रेमचन्द की मौजूदगी में भाजपा नेताओं ने भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।भाजपाइयों ने बाबा साहब स्मारक स्थल के आसपास साफ सफाई भी की।इस मौके पर मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित पूर्व विधायक सुभाष राय ने कहा कि भाजपा की केंद्र एवं राज्य की सरकारों ने बाबा साहब की स्मृतियों से जुड़े स्थानों को सहेज कर पंचतीर्थ का निर्माण किया है वास्तव में पंच तीर्थ का निर्माण ही महामानव को सच्ची श्रद्धांजलि है। नगरअध्यक्ष संजीव मिश्र ने कहा कि बाबासाहब ने अंतिम व्यक्ति के हित को लेकर आवाज उठाई, भाजपा ने उनके बताए आदर्शो पर काम करते हुए कल्याण कारी योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का काम किया है।
भारतीय संविधान के निर्माता परम पूज्य भारत रत्न बोधिसत्व बाबा साहब डॉ० भीमराव अम्बेडकर के 132 वी जयंती के शुभ अवसर पर शुक्रवार को विधायकगण रामअचल राजभर, राकेश पांडेय, त्रिभुवन दत्त और लालजी वर्मा, सपा जिलाध्यक्ष जंग बहादुर यादव के नेतृत्व में सपाजनों ने जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेट स्थित बाबा साहेब डॉ० भीम राव अम्बेडकर की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
अकबरपुर विकासखंड के ग्रामसभा मानिकपुर में शुक्रवार को प्रधान राजीव कुमार उपाध्याय उर्फ फन्टू , सेक्रेटरी मौर्य ,अमित कुमार सक्सेना स0अ0 एवं प्रधानाध्यापक विनोद कुमार द्वारा संयुक्त रूप से बाबा साहेब के 132वें जन्मदिन के पावन अवसर पर केक काटा गया । बाबा साहेब को माल्यार्पण करके उनके व्यक्तित्व, कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए विचारों से बच्चों को अवगत कराया गया। इस अवसर पर अवसर अध्यक्ष विद्यालय प्रबंधन समिति फूलकली भी मौजूद रहीं।



