- लाखों का सामान जलकर हुआ राख
- फायर कर्मियों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर पाया काबू
अम्बेडकरनगर। अकबरपुर जिला मुख्यालय के टांडा रोड पर स्थित एक दुकान में शार्ट सर्किट से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। बताया जा रहा है कि आग लगने से लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। सूचना पाकर मौके पर पंहुची फायर बिग्रेड की टीम ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया।
सूचना के अनुसार, अकबरपुर कोतवाली इलाके के टांडा रोड पर अजय मिश्रा की दुकान है। बताया जाता है कि सोमवार सुबह दुकान से धुआं निकलने से इलाके में अफरा तफरी मच गयी। आसपास के लोगों ने आनन फानन में इसकी सूचना फायर बिग्रेड को दिया। सूचना पर पंहुची फायर बिग्रेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक दुकान में रखा 25 लाख से ज्यादा का समान जलकर राख हो गया।
दुकान मालिक अजय मिश्रा ने बताया कि सुबह करीब 7 बजे आग लगने की सूचना मिली। जिसके बाद फायर बिग्रेड की टीम ने पहुंचकर आग को बुझाया। उन्होंने कहा कि आग बिजली के शार्ट सर्किट से आग लगी है, जिससे दुकान में रखा करीब लाखों का समान जलकर राख हो गया।
.jpg)