- सत्यम सिंह(7081932004)
अंबेडकरनगर। तीन वर्ष का कार्यकाल जिले में पूरा करने वाले 12 इंस्पेक्टरों का गत अक्टूबर माह की चार तारीख को गैरजनपद स्थानांतरण हो गया था।जिनमें से टांडा व अलीगंज थाने में तैनात रहे निरीक्षकों को गुरुवार को रिलीव किया गया।
पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार सिन्हा ने कानून व्यवस्था को और चुस्त दुरुस्त करने के लिए थाना प्रभारियों के कार्य क्षेत्र में फेरबदल किया है। पुलिस लाइन में तैनात रहे संतोष कुमार सिंह को टांडा थाने का दायित्व सौंपा गया है।
गुरूवार देर रात ही बेवाना थानाध्यक्ष अभय कुमार मौर्य को अलीगंज का चार्ज दे दिया गया। पुलिस लाइन में तैनात उप निरीक्षक अजेंद्र सिंह को अहिरौली थाने में भेजा गया है।
एनटीपीसी चौकी प्रभारी शशांक कुमार शुक्ला को बेवाना थाने की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, अहिरौली थाने में तैनात रहे उपनिरीक्षक अजय कुमार त्रिपाठी को एनटीपीसी चौकी प्रभारी बनाया गया है।
पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि सभी नए प्रभारियों को तत्काल अपना-अपना कार्यभार संभालने का निर्देश दिया गया है।
.jpg)