Ambedkar Nagar News : डॉ. कौस्तुभ बने नए एसपी, अजीत का हुआ तबादला

Ambedkar Nagar News : डॉ. कौस्तुभ बने नए एसपी, अजीत का हुआ तबादला



- सत्यम सिंह (7081932004)


अंबेडकरनगर। करीब डेढ़ वर्षों के कार्यकाल के बाद पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार सिन्हा का गुरुवार को तबादला हो गया। वे पुलिस अधीक्षक साइबर क्राइम बनाए गए हैं। उनके स्थान पर महाराजगंज के पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ को जिले का नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। बता दें कि गत वर्ष 30 मई को अजीत कुमार सिन्हा ने जिले के 46वें एसपी के रुप में पदभार संभाला था। उन्होंने जिले को लगभग डेढ़ वर्षों तक जिले को अपनी सेवाएं दीं। इस दौरान उन्होंने दर्जनों अपराधियों के हाथ एनकाउंटर किए और उनकी कमर तोड़ दी।


उन्होंने यहां नगर निकाय चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से निपटाने में सफलता प्राप्त की , जोकि शांतिपूर्ण ढंग से गुजरा। बीच बीच में कई बड़ी आपराधिक वारदातें होने के चलते कानून व्यवस्था को लेकर सवालिया निशान खड़े हुए तो दूसरी तरफ कई मामलों में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी भी हुई। कुछ गिरोहों का भी खुलासा इस दौरान हुआ।


शासन ने अब उनकी जगह महाराजगंज के पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ को जिले का नया कप्तान बनाया है। उनके एक-दो दिन के भीतर कार्यभार ग्रहण करने की उम्मीद है।


Post a Comment

أحدث أقدم