सपा मुखिया अखिलेश यादव ने यूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान योगी सरकार के अनुपूरक बजट पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि प्रदेश के किसी भी जिले में कोई नया अस्पताल नहीं बना है.
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने यूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन राज्य सरकार की ओर से पेश किए गए अनुपूरक बजट पर निशाना साधने का एक भी मौका नहीं गंवाया. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने विधानसभा में राज्य की स्वास्थ्य सुविधाओं पर बोलते हुए अनुपूरक बजट पर सवाल उठाया.
अपने संबोधन में अखिलेश यादव ने राज्य सरकार पर अनुपूरक बजट में स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए बेहद कम बजट रखने को लेकर सवाल खड़े किए. उनका आरोप है कि राज्य सरकार ने प्रदेश के किसी भी जिले में कोई नया अस्पताल नहीं बनवाया है. जिससे गरीबों को इलाज नहीं मिल पा रहा है और उन्हें मजबूरी में प्राइवेट अस्पतालों में जाना पड़ रहा है.
विधानसभा में बोलते हुए अखिलेश ने कहा कि 'इस सरकार ने कोई भी एक जिला अस्पताल नहीं बनाया जिसमें गरीबों को पूरा इलाज मिल जाए. ना नया बनाया ना पुराने अस्पतालों में सुधार किया। उसका परिणाम यह है कि गरीब को मजबूरी में प्राइवेट अस्पताल में जाना पड़ रहा है' उन्होंने आगे कहा कि 'सरकार यह चाहती है कि किसी सरकारी अस्पताल में इलाज नहीं हो. लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में प्राइवेट अस्पतालों में जाकर इलाज कराएं. '
अखिलेश यादव ने राज्य सरकार पर अनुपूरक बजट में स्वास्थ्य सेवाओं के लिए मात्र 174 करोड़ का बजट रखने को लेकर सवाल उठाए हैं. उनका कहना है कि राज्य सरकार ने प्रदेश के किसी भी जिले में एक भी ऐसा अस्पताल नहीं बनाया है, जहां उन्हें पूरा इलाज मिल जाए. उन्होंने आगे कहा कि सरकार ने नये अस्पताल भी नहीं बनाए और पुराने अस्पतालों में सुधार भी नहीं किया.
.jpg)