- सत्यम सिंह (7081932004)
![]() |
डॉ कौस्तुभ, पुलिस अधीक्षक |
अंबेडकरनगर। पुलिस किसी के दबाव में आकर कार्य नहीं करेगी, हमारा फोकस कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने पर रहेगा। पुलिस का इकबाल बुलंद करने के साथ कानून व्यवस्था को बेहतर कर अपराधियों को जेल भेजा जाएगा। उक्त उद्बोधन है डॉ कौस्तुभ का , यह बात उन्होंने जिले के कप्तान का पदभार ग्रहण करने के उपरांत पत्रकार/मीडियापर्सन्स से कही।
जिले की प्रेस/मीडिया से पहली बार रुबरु होने वाले नवागत एसपी ने कहा कि अपराधियों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा। थानों पर आने वाली शिकायतों की नियमित मॉनीटरिंग होगी। उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालयी शहर अकबरपुर-शहजादपुर, टांडा-बसखारी, जलालपुर आदि शहरों व कस्बों में जाम की समस्या आम हो गई है। इससे निपटने के लिए विशेष प्लान बनाया जाएगा और उसपर काम किया जाएगा। जाम से निजात दिलाने के लिए नागरिकों से फीडबैक लेकर काम होगा।
डॉ कौस्तुभ ने कहा कि उनकी निगाह जिले के थानों पर रहेगी। थानों में जो शिकायतें आ रहीं हैं, उनका निस्तारण किस ढंग से हो रहा है। उसपर वह विशेष निगाह रखेंगे। शिकायत निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बदार्शत नहीं होगी। एसपी ने महिला अपराध के साथ ही सभी संवेदनशील अपराधों पर नियंत्रण किए जाने की प्राथमिकता रखे जाने की जानकारी दी।
नवागत पुलिस प्रमुख ने कहा कि पशु तस्करों पर निगाह रखी जाएगी। इनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कानून व्यव्स्था के साथ किसी भी प्रकार का खिलवाड़ स्वीकार्य नहीं होगा। असमाजिक तत्वों से सख्ती से निपटा जाएगा। एसपी ने कहा कि अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर सुरक्षा व अन्य प्रबंधों की तैयारी अभी से ही अच्छे व बेहतर ढंग से कराई जाएगी।
जिले के 47वें पुलिस कप्तान के तौर पर आईपीएस डॉ कौस्तुभ ने शनिवार को यहां का कार्यभार संभाला। यहां के पूर्व यह महाराजगंज जनपद के एसपी पद पर तैनात थे। वहां से स्थानांतरित होकर ये यहां आए। 36 वर्षीय डॉ कौस्तुभ मूल रुप से पटना, बिहार के निवासी हैं। मेडिकल स्नातक (ऑपथेलमिक) हैं। ये कुशल नेत्र सर्जन हैं।
डॉ कौस्तुभ ने शनिवार नौ दिसंबर की सुबह अंबेडकरनगर पहुंचकर 47वें एसपी के रुप में कार्यभार ग्रहण किया। यहां पहुंचने पर नवागत एसपी ने पुलिस के गॉड ऑफ ऑनर की सलामी ली और पुलिस अधिकारियों से परिचय प्राप्तकर फीडबैक लिया। डॉ कौस्तुभ ने एसपी कार्यालय के अलग-अलग अनुभागों तथा पुलिस लाइन का विधिवत निरीक्षण किया। सभी को अपनी जिम्मेदारी बेहतर ढंग से निवर्हन करने का निर्देश दिया। एसपी ने निवर्तमान एसपी अजीत कुमार सिन्हा व अन्य पूर्ववर्ती पुलिस अधीक्षकों द्वारा की गई प्रबंध व्यवस्था को बेहतर बताया।
रेनबोन्यूज ने नवागत एसपी डॉ कौस्तुभ आईपीएस से कहा कि जिले के अवाम को एक युवा आईपीएस से बड़ी अपेक्षाएं हैं। इसके उत्तर में उनका संक्षिप्त कहना था कि वह उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे।
