अंबेडकरनगर। बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियों में जुटे छात्रों के लिए राहत की खबर आई है। अब परीक्षा की पढ़ाई के दौरान बिजली कटौती की समस्या से जूझना नहीं पड़ेगा। बीते एक महीने से सुबह-शाम होने वाली बिजली कटौती से छात्र-छात्राओं की पढ़ाई प्रभावित हो रही थी, लेकिन अब प्रशासन ने बिजली आपूर्ति के रोस्टर में बदलाव कर दिया है।
शनिवार से लागू किए गए नए रोस्टर के तहत तहसील क्षेत्र, प्रमुख बाजारों और नगर पंचायतों में ढाई घंटे की बिजली कटौती होगी, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में छह घंटे बिजली नहीं रहेगी। इसके अलावा, सभी तहसील और ग्रामीण इलाकों में नियमित रोस्टिंग व्यवस्था लागू कर दी गई है। खास बात यह है कि अकबरपुर शहर और जिला अस्पताल में 24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की गई है, जिससे मरीजों और शहरी क्षेत्र के निवासियों को कोई असुविधा न हो।
ग्रामीण क्षेत्रों में अब सुबह 7:15 बजे से 10:15 बजे तक और दोपहर 1:45 बजे से 4:45 बजे तक बिजली कटौती होगी। पहले यह कटौती सुबह 6 बजे से की जाती थी, जिससे छात्रों को सुबह की पढ़ाई में काफी दिक्कत होती थी। नगर पंचायतों में भी बिजली कटौती के समय में बदलाव किया गया है। अब सुबह 6:40 बजे से 7:40 बजे तक और शाम 4:15 बजे से 5:15 बजे तक बिजली कटौती की जाएगी।
कोटवा महमदपुर स्थित 132 केवीए ट्रांसमिशन केंद्र के एसडीओ आर.पी. पाठक ने बताया कि पावर कॉर्पोरेशन निदेशालय, लखनऊ से मिले निर्देशों के अनुसार बिजली आपूर्ति के रोस्टर में यह बदलाव किया गया है।
