अम्बेडकरनगर। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सर्विलांस सेल विभिन्न थाना इलाकों से चोरी हुई 102 मोबाइलों को बरामद किया है। इन मोबाइलों की कीमत 15 लाख से अधिक बताई जा रही है। बरामद मोबाइल को उनके आनर की सपुर्दगी में दे दिया गया है। एसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि अपराधियों के धड़पकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत मोबाइल रिकवरी सेल ने गुमशुदा एवं चोरी की 102 मोबाइल बरामद किया है।
एसपी ने बताया कि अभियान के तहत जंहागीरगंज थाना इलाके की पुलिस ने पंजीकृत अभियुक्त राकेश कुमार पुत्र राधेश्याम निवासी मकरहा थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़ को मुखबिर की सूचना पर जंहागीरगंज थाना इलाके के नहर के पास से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त के पास 3 मोबाइल बरामद हुआ।
अभियुक्त राकेश कुमार के पास से मोबाइल बरामदगी के बाद सक्रिय हुई रिकवरी सेल ने जिले के सभी थानों में खोए हुए मोबाइल के मामले में दर्ज सूचना पर कार्रवाई शुरू की और विभिन्न थाना इलाको से गुमशुदी तथा चोरी की 102 मोबाइल बरामद किया, जिसकी कीमत करीब 15 लाख 75 हजार बताई जा रही है। गिरफ्तार मोबाइल चोर को जेल भेज दिया गया।
