नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा की बैठक में सभासदों का हंगामा

नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा की बैठक में सभासदों का हंगामा

चेयरमैन और अधिशासी अधिकारी पर लगाए गंभीर आरोप

अम्बेडकरनगर। अशरफपुर किछौछा नगर पंचायत में बुधवार को हुई बैठक में काफी देर तक शोर-शराबा चलता रहा। सभासदों ने चेयरमैन और अधिशासी अधिकारी पर कई तरह के आरोप भी लगाए। सभासद फरहान खां ने साफ-सफाई का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि कर्मचारी टाइम से नहीं आते।

कई जगहों पर गंदगी का अंबार लगा रहता है इस तरह की शिकायत अन्य वार्ड के सभासदों ने भी की। वही दस्तगीर अहमद ने बताया कि करोड़ों खर्च करके पानी की टंकी बनाई गई है लेकिन यह सब पैसा बेकार हो गया है। अभी तक सुचारू रूप से नगर वासियों को पानी मुहैया नहीं हो पाया है। सरकारी कर्मचारी अपना कार्य खुद ना करवा कर दूसरे लोगों को पैसा देकर काम करवाते हैं। स्वच्छ भारत अभियान, नाली निर्माण टूटी फूटी सड़कों का मुद्दा गरमाया रहा।

उधर जहीन अब्बास ने मुद्दा उठाया कि नगर पंचायत किछौछा अशरफपुर में विकास फेल होते ही नजर आ रहा है। सरकार नगर पंचायत में विकास के लिए आंख मूंदकर पैसा खर्च कर रही लेकिन धरातल पर ऐसा कुछ नहीं दिख रहा है। सभासदों ने आरोप लगाया कि जिलाधिकारी इस मामले में कोई कार्यवाही करेंगे या ऐसे ही भ्रष्टाचार फलता-फूलता रहेगा।

Post a Comment

और नया पुराने