कर्मचारियों की कमी से जूझ रहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र औरंगनगर

कर्मचारियों की कमी से जूझ रहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र औरंगनगर


अम्बेडकरनगर।
कटेहरी ब्लाक के औरंगनगर में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मैन पावर की कमी से जूझ रहा है, जिससे जहां मरीजों को दिक़्क़त होती है। वहीं अस्पताल के देख रेख एवं सफाई में दिक़्क़त होती है। कटेहरी ब्लाक के ग्रामीण इलाके में दर्जनों गांव के लोगों को अच्छी इलाज सुविधा मिले इसके लिए औरँगनगर में दो दशक पहले समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण शासन की तरफ से कराया गया था जिस पर पहितीपुर दांदूपुर खजूरडीह विरतिहा पुर मनसापुर समेत दर्जनों गांव के मरीज यहां इलाज के लिए आते हैं।

यहां पर डॉ. नायला आफरीन एवं डॉ. जीके सेन, आरएन उपाध्याय फार्मासिस्ट व अनुराधा चौधरी स्टाफ नर्स तथा प्रदीप वार्ड बॉय के रूप में तैनात हैं। वहीं एक वर्ष पूर्व यहां तैनात एएनएम उर्मिला के मौत के बाद अभी किसी की तैनाती नहीं हो पायी है। अस्पताल में अभी किसी सफाई कर्मी की तैनाती न होने के कारण यहां की सफाई व्यवस्था राम भरोसे चल रही है।

सफाई कर्मी न होने से अस्पताल के चारों तरफ गंदगी रहती है। यहां पर देखरेख के लिए चौकीदार की भी तैनाती नहीं की गई है। जिससे अस्पताल परिसर में आये दिन चोरी की घटनाएं होती हैं। डॉ जेके सेन ने बताया कि सफाई कर्मी न होने से सफाई व्यवस्था में दिक़्क़त होती है, वहीं चौकीदार की भी तैनाती जरूरी है।

 

Post a Comment

और नया पुराने