रमजान के पवित्र महीने में रोजेदार हुए परेशान
अम्बेडकरनगर। विधानसभा क्षेत्र आलापुर रामनगर विद्युत उपकेंद्र की आंख मिचौली से क्षेत्र की जनता गर्मी की वजह से बेहाल वह परेशान है। रामनगर विद्युत उपकेंद्र के अधिकारियों कर्मचारियों की मनमानी रवैया से बिजली का बार बार कट जाना आम बात हो गई है।
इस भीषण गर्मी उमस की वजह से जनता बेहाल है दूसरे रमजान का पवित्र महीना चल रहा है, जोकि जहांगीरगंज माडरमऊ फीडर की बिजली मुसलमानों के इस पवित्र माह रमजान में आंसू रुला रही है। न ही रोजा इफ्तार करते समय नाही सेहरी के समय बिजली रहती है। यहां तक की दिन में बिजली का बार बार कट जाना आम बात थी, लेकिन अब रात में भी बिजली अधिकतर गुल ही रह रही है। जबकि अतरौलिया क्षेत्र की बौड़रा विद्युत केंद्र की बिजली लगातार सप्लाई दे रही है, जो जहांगीरगंज क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।
आखिर कारण क्या है जब से विधानसभा का चुनाव संपन्न हुआ है, तब से योगी सरकार को बदनाम करने के लिए या किसी और कारण से रामनगर विद्युत उप केंद्र की सप्लाई अधिकतर नदारद रहती है जिसकी वजह से जहांगीरगंज क्षेत्र में बिजली व्यवस्था पूर्ण रूप से ध्वस्त है। इस पवित्र रमजान माह में रोजा रह रहे रोजेदारों के लिए भी कठिन समस्या उत्पन्न हो गई है।
