जिला पुलिस ने अपराधियों, माफियाओं पर शुरु किया कसना शिकंजा

जिला पुलिस ने अपराधियों, माफियाओं पर शुरु किया कसना शिकंजा


खान मुबारक के 58 लाख और शराब माफिया सुरेश सिंह की पांच करोड़ की संपत्ति हुई कुर्क

-सत्यम सिंह 

अंबेडकरनगर ( रेनबोन्यूज समाचार सेवा )    जनपदीय पुलिस द्वारा धारा 14 (1) उत्तर प्रदेश गिरोह अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए कुल 5 करोड़ 58 लाख रुपए की अचल संपत्ति कुर्क की गई। हंसवर व अहिरौली थानाक्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्यवाही किया।

हंसवर थानाक्षेत्र के हरसम्हार गाँव निवासी माफिया खान मुबारक पुत्र रजी आलम के मुकदमा संख्या 28/18 धारा 3 (1) यूपी गैंगेस्टर एक्ट थाना हंसवर के अभियुक्त के विरुद्ध अन्तर्गत धारा 14 (1) उत्तर प्रदेश गिरोहबन्द अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए 58 लाख रुपये की सम्पत्तियों को कुर्क किया गया जबकि अहिरौली थानाक्षेत्र में शराब माफिया सुरेश पुत्र इंद्रप्रताप सिंह ग्राम सोनावां थाना अहिरौली से सम्बन्धित मुकदमा संख्या 10/17 धारा 3 (1) यूपी गैंगेस्टर एक्ट थाना अहिरौली के अभियुक्त के विरुद्ध अन्तर्गत धारा 14 (1) उत्तर प्रदेश गिरोहबन्द अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए पांच करोड़ रुपए की सम्पत्ति कुर्क की गई।


अब्दुल रशीद निवासी आरिबपुर थाना हंसवर द्वारा अपने पैतृक ग्राम आरिबपुर में बनाया गया एक अदद मकान जिसकी कीमत 10  लाख रुपए उसे ज़ब्त किया गया जबकि माफिया खान मुबारक के दूसरे सहयोगी अभियुक्त वसीम मुख्तार द्वारा जो अपने पैतृक गांव बरही ऐदिलपुर में बनाया गया एक अदद मकान कीमत 18 लाख रुपए है और अन्य सहयोगी अभियुक्त कमरूल व शमशुल पुत्र गर अली द्वारा अपने पैतृक गांव नसीरवाद थाना हंसवर में गए दो अदद मकान कीमत 30 लाख रुपए को जब्त किया गया है।

अहिरौली थानाक्षेत्र के शराब माफिया सुरेश द्वारा अपराध से अर्जित धन से बनाए गए एक अदद राइस मिल (फैक्ट्री) व 03 कमरे गाटा संख्या 212 रकवा 0.228 हेक्टेयर जिसकी कीमत 05 करोड़ है उसे ज़ब्त किया गया। बहरहाल योगी-2 के शासन में पुलिस द्वारा अपराधियों पर शिकंजा कसने का सिलसिला तेज़ हो गया है जिससे अपराधियों के माथों पर पसीना नज़र आने लगा है।


Post a Comment

أحدث أقدم