अम्बेडकरनगर। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा मत्स्य पालन विभाग द्वारा संचालित प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजनान्तर्गत इंसुलेटेड रेफ़्रिजरेटेड वैन परियोजना के अनुदानित लाभार्थी अंगद कुमार वर्मा ग्राम दांदुपुर विकासखंड कटेहरी एवम मोटरसाइकिल विथ आइस बॉक्स परियोजना के अनुदानित लाभार्थियों कृष्ण कुमार निवासी ग्राम मूसेपुर गिरन्ट विकास खण्ड अकबरपुर एवम राकेश कुमार निवासी बरामदपुर लोहरा विकास खण्ड कटेहरी को प्रमाणपत्र देने के उपरांत हरी झंडी दिखाकर परियोजना का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी परियोजना निदेशक, अन्य विभागीय अधिकारी एवं मत्स्य विभाग के कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे। सहायक निदेशक मत्स्य पूजा गौतम द्वारा बताया गया कि इंसुलेटेड रेफ्रिजरेटेड वैन की कुल छमता लगभग 4 टन की है। जिसका मुख्य उद्देश्य मछलियों को लंबे समय तक ताजी एवम सुरक्षित बनाये रखते हुए एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाना है। इस परियोजना की कुल लागत 20 लाख है जिसमें 6 लाख की शाषकीय सहायता मत्स्य पालन विभाग द्वारा अनुदान के रूप में प्रदान की जाती है एवं मोटरसाइकिल विथ आइस बॉक्स द्वारा 25 किलो मछली प्रतिदिन क्रय विक्रय करना है।
इस परियोजना की कुल लागत 0.75 लाख है। जिसमें 0.30 लाख की शासकीय सहायता मत्स्य पालन विभाग द्वारा अनुदान के रूप में प्रदान की जाती है। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी द्वारा प्रसन्नता व्यक्त की गई एवम सहायक निदेशक मत्स्य डॉ पूजा गौतम को निर्देशित किया कि इस परियोजना का ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार किया जाये जिससे जनपद में इच्छुक व्यक्तियो को स्वतः रोजगार मिल सके एवम जनपद मत्स्य उत्पादन में आत्मनिर्भर हो सके।
