टाण्डा : नदी में नहाने गये बालक की डूबकर मौत, गोताखोरों की टीम ने निकाला शव

टाण्डा : नदी में नहाने गये बालक की डूबकर मौत, गोताखोरों की टीम ने निकाला शव


अम्बेडकरनगर।
सरयू नदी में नहाते समय तेरह वर्ष के बालक की डूब कर मौत हो गई। स्थानीय गोताखोरों की टीम ने कड़ी मेहनत करके एक घण्टे के अंदर शव को नदी से बरामद कर लिया। बालक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

आज दिन में लगभग चार बजे टाण्डा नगर के मोहल्ला अल्हदादपुर के चार पांच लड़के आसोपुर घाट पर नदी की बह रही सोती में नहाने गये थे जिसमें एक लगभग तेरह वर्षिय बालक ताबिश पुत्र नेहाल अहंमद निवासी मोहल्ला अल्हदादपुर डूब गया साथ मे नहा रहे लड़कों ने इसकी जानकारी परिजनों को दी।

सूचना पर मौके थाना अलीगंज व डायल 112 पुलिस पहुंची और गोताखोर कैप्टन सुरेंद्र मांझी से सम्पर्क किया जिसपर गोताखोरों की टीम अभय मांझी, अजय मांझी, उदयभान मांझी, नेबु मांझी, प्रवेश मांझी, हनुमान मांझी ने कड़ी मेहनत कर एक घण्टे में शव को नदी से ढूंढ कर बरामद कर लिया शव को अलीगंज पुलिस आवश्यक कार्यवाही हेतु थाना अलीगंज ले गयी है।

Post a Comment

और नया पुराने