अम्बेडकरनगर : सरकारी विभागों पर 6 करोड़ का बिजली बिल बकाया

अम्बेडकरनगर : सरकारी विभागों पर 6 करोड़ का बिजली बिल बकाया


अम्बेडकरनगर।
बिजली विभाग बिल वसूलने में दोहरा मापदंड अपना रहा है। विभाग जहां आम उपभोक्ताओं के 10 हजार से ज्यादा बिल का बकाया होने पर उनका कनेक्शन काटने की प्रक्रिया अपना रहा है तो वहीं सरकारी विभागों के साथ ही सरकारी कर्मचारियों के रहने वाली कॉलोनियों में 6 करोड़ से ज्यादा रुपए का बकाया है, लेकिन विभाग न उन विभागों के कनेक्शन को विच्छेदन करने की हिम्मत जुटा पा रहा है और न अधिकारियों के रहने वाली कॉलोनियों के कनेक्शन काट पा रहा है।

जिले में आम उपभोक्ता के साथ ही सरकारी कॉलोनियों पर करोड़ों रुपए बिजली बिल बकाया है। जिला मुख्यालय पर स्थित 3 सरकारी कॉलोनियों ऑफिसर क्वाटर, ऑफिसर हॉस्टल और सीएमएस कॉलोनी पर करीब 323 करोड़ रुपए का बकाया है। बिजली विभाग के मुताबिक, इन तीनों कॉलोनियों से कई बार बिल वसूलने के लिए नोटिस दिया गया, लेकिन अब तक कभी भी इन कॉलोनियों से बिल नहीं जमा हुए, जिससे इन कॉलोनियों पर करोड़ों रुपए बिल का बकाया है।

इनमें सबसे ज्यादा सीएमएस कॉलोनी पर 211 लाख रुपए का बिजली बिल बकाया है। जिला अस्पताल में डॉक्टरों और अन्य कर्मचारियों को रहने के लिए बनाए गए सीएमएस कॉलोनी पर बिजली विभाग का करीब 211 लाख रुपए बिजली का बकाया है। इस कॉलोनी में जब से बिजली का कनेक्शन हुआ है, तब से कभी बिजली का बिल जमा नहीं हुआ है।

जिले के बड़े अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए बने ऑफिसर क्वाटर एवं ऑफिसर हॉस्टल पर करोड़ों रुपए बिजली का बकाया है। इसमें 49 लाख ऑफिसर क्वाटर पर तो 63 लाख ऑफिसर हॉस्टल पर बकाया है। इन कॉलोनियों ने कभी बिजली का बिल नहीं जमा किया। जिला मुख्यायल के टांडा रोड पर स्थित लोहिया भवन में आए दिन सरकारी कार्यक्रम होते हैं, लेकिन इस भवन के निर्माण के बाद से कभी बिजली का बिल नहीं जमा हुआ, जिससे इस पर करीब 68 लाख रुपए बिजली बिल का बकाया है।

Post a Comment

और नया पुराने