अम्बेडकरनगर। जिला अस्पताल परिसर में अब कोरोना मरीजों के इलाज के लिए विशेष वार्ड बनाया जाएगा। इसके लिए जमीन को चिन्हित करने के साथ ही कार्यदायी संस्था का चयन किया जा चुका है। विशेष वार्ड में 42 बेड होंगे, जिसके निर्माण में 88 लाख रुपए लगेगा। ये वार्ड ऑक्सीजन व अन्य सभी सुविधाओं से लैस होंगे।
कोरोना की दूसरी, तीसरी लहर के दौरान शासन ने सभी सीएचसी पर विशेष इमरजेंसी वार्ड बनाए जाने की संतुति प्रदान की थी। इन वार्डों में 10-10 बेड होता था, लेकिन अब चौथी लहर से निपटने के लिए स्वास्थ्य महकमे ने कमर कस ली है।
इसी क्रम में जिला अस्पताल में 42 बेड के वार्ड को बनाए जाने के प्रस्ताव को हरी झंडी मिलने के बाद इसे बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। इस वार्ड के निर्माण में 88 लाख रुपए लगेगा। सीएमएस के मुताबिक, ये विशेष वार्ड सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा, जिससे मरीजों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो।
जिला अस्पताल परिसर में बर्न वार्ड के बगल बनने वाले इस विशेष इमरजेंसी वार्ड को बनाने की जिम्मेदारी कार्यदायी संस्था सीएंडडीएस ने ली है। शासन के निर्देश के बाद सीएंडडीएस के कर्मचारियों ने जिला अस्पताल में चिन्हित जमीन की पैमाइश कराकर निर्माण प्रक्रिया शुरू कर दी है।
डॉ. ओम प्रकाश, सीएमएस
जिला अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. ओम प्रकाश बताया ने कि जिला अस्पताल में कोविड में लिए विशेष वार्ड बनाया जा रहा है। उन्होंने बताया, इस वार्ड के निर्माण में 88 लाख रुपए लगेंगे। 42 बेड का ये वार्ड सभी सुविधाओं से लैस होगा।

