अम्बेडकरनगर। जिले के एक दिवसीय दौरे पर आए संतकबीरनगर के सांसद प्रवीण निषाद व भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. मिथिलेश त्रिपाठी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर का औचक निरीक्षण किया। सांसद ने स्वास्थ्य केंद्र की चाक चौबंद व्यवस्था देख प्रसन्नता व्यक्त की।
उन्होंने औषधि वितरण कक्ष, डिलीवरी रूम आदि के साथ ही साथ साफ सफाई का निरीक्षण कर स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्था पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए प्रभारी चिकित्साधिकारी डा० पीके बादल व लंबे समय से तैनात चिकित्साधिकारी डॉ० सुनील मौर्य के प्रयासों की प्रशंसा की।
उन्होंने बताया कि आलापुर स्वास्थ्य केंद्र पर जो व्यवस्था दिखाई पड़ रही है ऐसा बहुत कम प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर देखने को मिलता है। यह व्यवस्था यहां के डॉक्टरों के अथक प्रयासों का परिणाम है। इस मौके पर उदयचंद्र यादव, डॉ. विनीत सिंह, डॉ. चेतन शर्मा, डॉ. विजय शर्मा, अजय शर्मा व अरविंद यादव मौजूद रहे।
