अम्बेडकरनगर। जलालपुर में तैनात एसडीएम मोहनलाल गुप्ता का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वायरल विडियो में जमीन की पैमाइश करवाने गए एसडीएम किसी बात को लेकर गुस्सा हो गए और वंहा काम कर रहे एक मजदूर को पहले थप्पड़ मारते है और फिर डंडे से पिटाई कर देते है। वायरल विडियो का संज्ञान लेते हुए डीएम सैमुअल पाल एन ने एसडीएम को नोटिस देकर कार्रवाई की बात कही है।
वायरल वीडियो पुराना बताया जा रहा है। विडियो जलालपुर के ग्राम सभा बाकरगंज का बताया जाता है, जंहा एसडीएम जलालपुर मोहनलाल गुप्ता एक जमीन की पैमाइश कराने गये थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर एसडीएम मौके पर काम कर रहे मो अब्बास पर गुस्सा हो गए और उसे पहले थप्पड़ से मारते है और फिर डंडे से पिटाई कर देते है। पिटाई के दौरान पीड़ित खुद को बचाने का प्रयास करता है, लेकिन एसडीएम साहब एक के बाद एक, कई डंडे मारते हैं।
वायरल वीडियो में पिटाई करने वाले एसडीएम मोहनलाल गुप्ता का विवादों से पुराना नाता है। इससे पहले आलापुर में तैनाती के दौरान एसडीएम का वहां के लेखपालो से विवाद हो गया था, जिसके बाद लेखपालों ने महीनों तक धरना दिया था। बाद में एसडीएम को आलापुर से हटा कर जलालपुर में तैनात कर दिया गया था।
