अंबेडकरनगर : एमबीबीएस में एडमिशन के नाम पर 30 लाख ठगे

अंबेडकरनगर : एमबीबीएस में एडमिशन के नाम पर 30 लाख ठगे




अम्बेडकरनगर। कटका थाना क्षेत्र के ग्राम पाभीपुर निवासी एक व्यक्ति के जरिये एमबीबीएस में एडमिशन दिलाने के नाम पर झांसा देकर महिला से 30 लाख से अधिक रुपये ठग लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित महिला में थाने में शिकायत दर्ज करायी है, पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।



थाना बसखारी निवासिनी निर्मला देवी पत्नी मोहनलाल ने शिकायत की है उसके पुत्र का एमबीबीएस में एडमिशन कराने के लिए त्रिवेणी पांडेय निवासी पाभीपुर ने दो वर्ष पूर्व कई किस्तों में कभी गूगल पे, कभी आरटीजीएस के माध्यम से कुल 30 लाख 55 हजार रुपया लिया, मगर एडमिशन दिलाने के नाम पर आना कानी करते रहे। 



इस बीच जब यह तय हो गया कि अब पुत्र का एडमिशन नहीं हो पायेगा तो उसने अपनी दी गयी रकम वापस मांगी तो बकाया देने के बजाय त्रिवेणी पांडेय ने जान से मारने की धमकी व जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर गाली गलौज समेत अन्य तरीके से प्रताड़ित कर रहा है। कटका थाना में पुलिस ने आरोपी त्रिवेणी पांडेय के खिलाफ धोखाधड़ी व दलित उत्पीड़न समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।


Post a Comment

और नया पुराने