अम्बेडकरनगर। कार्यवाहक अधिकारियों के भरोसे चलाया जा रहा विभाग इससे किसानों को सरकार द्वारा चलाई जा रही दर्जनों योजनाओं का लाभ समय पर नहीं मिल रहा।प्रशासन व विभाग के आला अधिकारियों द्वारा जूनियर अधिकारियों को कार्यवाहक अधिकारी बनाकर काम चलाया जा रहा है।
जिला कृषि अधिकारी पीयूष राय द्वारा कृषि उपनिदेशक का कार्य देखा जा रहा था इसके बाद मृदा संरक्षण के अधिकारी बृजेश कुमार को जिला कृषि उपनिदेशक का कार्यभार भी दे दिया गया। इसका खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है। किसानों ने बताया कि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा किसानों की आमदनी को बढ़ाने के लिए दर्जनों योजनाओं को चलाया जा रहा है, लेकिन अंबेडकरनगर जनपद में समय पर इन योजनाओं का किसानों को लाभ नहीं मिल पा रहा।
किसानों का कहना है कि पहले सरकार के दिशानिर्देश पर कृषि अधिकारियों द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में कैंप आयोजित कर कृषि संबंधी जानकारी किसानों को दी जाती थी, लेकिन पिछले कुछ सालों से ये योजनाएं कागजों तक ही सिमट चुकी हैं। अधिकतर सरकारी कार्यालय कार्यवाहक अधिकारियों के भरोसे चलाए जा रहे हैं, जिससे आम जनता के कामकाज प्रभावित हो रहे हैं। आम जनता के साथ जुड़ा महत्वपूर्ण कृषि विभाग में जिला कृषि उपनिदेशक अधिकारी की पिछले तीन वर्षो से तैनाती न हो पाना अंबेडकरनगर की आम जनता और गरीब किसानों के साथ किसी मजाक से कम नहीं है।
सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाएं भाषण और कागजों तक सिमट चुकी हैं। किसानों द्वारा बताया गया कि इन कर्मचारियों द्वारा उर्वरकों की जांच के लिये सैम्पल लेने के संबंध में अपने पदीय कर्तव्यों का भली भांति निर्वहन नहीं किया जा रहा है।मोहन प्रसाद ने बताया कि यह कार्यालय कागजों में ही सिमट कर रह गया है। इसका लाभ क्षेत्रीय किसानों को नहीं मिलता।
.jpg)