अंबेडकरनगर: जिले के धनी व फैशनपरस्त लोग फूड कोर्ट और नाइट मार्केट पहुंचें और लुत्फ उठाएं

अंबेडकरनगर: जिले के धनी व फैशनपरस्त लोग फूड कोर्ट और नाइट मार्केट पहुंचें और लुत्फ उठाएं



- सत्यम सिंह (9369424759)

अंबेडकरनगर। यदि सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो,जल्द ही उत्तर प्रदेश का यह जनपद विश्व के मानचित्र पर दृष्टिगोचर होने लगेगा। यहां, पर्यटकों की आमद होगी और यहां के लोग आर्थिक रूप से तरक्की करने लगेंगे, ऐसी संभावनाएं बनने लगीं हैं। उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर यहां के जिला प्रशासन के प्रमुख की सक्रियता से जिले के प्राकृतिक स्रोतों जैसे जलाशय, तालाब, पोखरे, झील व सभी धार्मिक स्थल का कायाकल्प होने लगा है। 


जिले के इस कायाकल्पीकरण के क्रम में अब महानगरों की तर्ज पर यहां भी मॉल व फूड कोर्ट खुलने लगेंगे। जिसका शुभारंभ स्वाधीनता दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय पर किया जाएगा। 


खबरों के अनुसार, जिला कलेक्ट्रेट के बगल स्थित हवाई पट्टी के बाहर योगा पार्क को जिला प्रशासन द्वारा फूड कोर्ट बनाने का निर्णय लिया गया है। इसी के निकट नाइट मार्केट (रात्रि बाजार) भी लगेगी। दुधिया रोशनी में लगने वाली रात्रि बाजार (नाइट मार्केट) देर रात तक खुली रहेगी। यहां पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी रहेंगे।



जिले के अमीर और वीआईपी लाइफ स्टाईल जीवन जी रहे स्त्री-पुरुष को यह स्थान मेट्रो और बड़े शहरों की तरह ही पंसद आएंगें , जहां ये लोग पैसे खर्च कर टाइम पास करेंगे और जिंदगी का लुत्फ उठाएंगे।


इसके अलावा, जिले के अन्य आठ विकासखंड क्षेत्रों में फूड कोर्ट खोले जाने की प्रबल संभावना बताई जा रही है। देखना यह है कि क्या जिले के ग्रामीणांचलों में निवास करने वाले कृषक भी अपने निकटवर्ती फूडकोर्ट में जाकर वहां मिलने वाले लजीज खाद्य पदार्थों का लुत्फ उठाएंगे...


क्या होता है फूड कोर्ट और नाइट मार्केट


फूड कोर्ट: आधुनिक सुविधा संग उच्चकोटि के खाद्य पदार्थ को एक स्थान पर उपलब्ध होने की बाजार के परिसर को फूड कोर्ट कहा जाता है। अमूमन महानगरों में इसका प्रचलन देखने को मिलता है। यहां चाउमीन, टिकिया, चाट, गोलगप्पे, चाय आदि फास्टफूड समेत कैफेटेरिया होते हैं। यहां बैठने एवं खाद्य पदार्थ सेवन के लिए स्वच्छ आकर्षक स्थान, मूल्य, पेजयल की अच्छी सुविधा होती है।


नाइट मार्केट: राजकीय हवाई पट्टी के बाहर फूडकोर्ट के बगल बने पार्क में नाइट मार्केट संचालित किया जाएगा। देर रात तक यहां दुकानें लगेंगी, जहां घरेलू उत्पाद के साथ हैंडीक्राप्ट आर्टिफिशियल ज्वैलरी, कपड़े, किताबें आदि मिल सकेंगी। यह बाजार दिल्ली और लखनऊ जैसे महानगरों की तर्ज पर यहां संचालित किया जाएगा।


नाइट मार्केट में देररात तक दुकान खोलने के लिए दुकानदारों को अलग से कोई अनुमति नहीं लेनी होगी। शुरुआत में यह मार्केट देर रात 11 बजे तक खोला जाएगा। जनता का रुझान देखते हुए इस अवधि को बढ़ाया जाएगा। 

Post a Comment

और नया पुराने