अकबरपुर शहजादपुर में चलाया जा रहा वाहन चेकिंग अभियान

अकबरपुर शहजादपुर में चलाया जा रहा वाहन चेकिंग अभियान

टीएसआई जय बहादुर के नेतृत्व में की जा रही कार्रवाई


सड़क पर न खड़ा करें आड़े-तिरछे वाहन






रिपोर्ट:- सत्यम सिंह गर्गवंशी

अम्बेडकरनगर। सड़क हादसों से बचाव के लिए यातायात पुलिस कर्मियों द्वारा अकबरपुर नगर में नियमित वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान रूपी वाहन जांच के दौरान अलग-अलग कमियों के चलते वाहनों का चालान भी किया जा रहा है। 


यह अभियान यातायात प्रभारी जयबहादुर यादव टी एस आई के नेतृत्व में चलाया जा रहा है। यातायात पुलिस कर्मी अकबरपुर /शहजादपुर नगर के अलग- अलग क्षेत्रों में नियमित वाहन जांच अभियान चला रहे हैं।

 

टीएसआई जय बहादुर यादव के नेतृत्व में अकबरपुर अयोध्या मार्ग, शिवबाबा, अन्नावां, रगड़गंज, नेवतरिया, बस स्टेशन क्षेत्र, पटेलनगर तिराहा, नई सड़क, फुहारा तिराहा, पुराने तहसील तिराहा समेत कई अन्य क्षेत्रों में वाहनों की जांच नियमित रूप से की जा रही है। 


शहजादपुर नगर के पहितीपुर, दोस्तपुर, मालीपुर जलालपुर आदि तिराहे और चौराहों पर वाहन चेकिंग अभियान जारी है।


वाहन जांच दल द्वारा हेलमेट न लगाने व ट्रिपलिंग में वाहनों का चालान किया जा रहा है। इस नियमित जांच से सड़क पर यातायात नियम विरुद्ध फर्राटा भर रहे चालकों में हड़कंप मचा हुआ है।  


ट्रैफिक पुलिस के टीएसआई जय बहादुर यादव के नेतृत्व में जिला मुख्यालय के दोनो उप नगरों को जाम मुक्त कराया जा रहा है। तहसील तिराहा, दोस्तपुर चौराहा, कलेक्ट्रेट के निकट, पटेलनगर तिराहा, शहजादपुर चौक जैसे व्यस्ततम क्षेत्र में आंड़े-तिरछे खड़े वाहनों को सुचारु रूप से खड़ा कराने के साथ ही लोगों को चेतावनी भी दी जाती है कि यदि दोबारा मनमाने ढंग से वाहनों को खड़ा किया गया तो कार्रवाई होगी।

Post a Comment

أحدث أقدم