अंबेडकरनगर। टांडा नगर क्षेत्र के मोहल्ला कस्बा पूरब स्थित सेवक मेडिकल के सामने स्थित एक कमरे में 20 वर्षीय युवक का शव मंगलवार की सुबह पंखे से लटकता हुआ मिला। यह शव अंकित गुप्ता का था, जो स्वर्गीय कमलेश गुप्ता का पुत्र था।
परिजनों के मुताबिक, अंकित प्रतिदिन की तरह रात को अपने कमरे में सोने गया था। लेकिन सुबह देर तक नहीं उठने पर परिजन कमरे में पहुंचे। वहां उन्होंने देखा कि अंकित का शव कमरे के सीलिंग पंखे से साड़ी के सहारे लटक रहा था। इस घटना के बाद परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया।
सूचना मिलने के बाद टांडा कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है, लेकिन पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले की सही स्थिति का खुलासा किया जा सकेगा।
पुलिस मामले की जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।
