अंबेडकरनगर। थाना टांडा के कोतवाल प्रभारी निरीक्षक दीपक सिंह रघुवंशी ने अपनी संवेदनशीलता और जिम्मेदारी का परिचय दिया। मंगलवार को ग्राम चौकीदार बाबूलाल, निवासी ग्राम कोडरा, जिन्होंने आग में जलने से पैर गंभीर रूप से घायल होने की जानकारी दी, के प्रति पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आर्थिक सहायता प्रदान की।
प्रभारी निरीक्षक दीपक सिंह रघुवंशी ने न केवल चौकीदार की समस्या को गंभीरता से सुना, बल्कि थाना स्टाफ के साथ मिलकर ₹12,000 की धनराशि एकत्रित की और घायल चौकीदार को सौंप दी। यह राशि उनके बेहतर इलाज के लिए दी गई, जिससे वह समय पर चिकित्सा सुविधा का लाभ उठा सकें।
*जिम्मेदार पुलिस ऑफिसर और पुलिस जनों की संवेदनशीलता*
*टांडा कोतवाली पुलिस की व्यापक रूप से प्रशंसा हो रही है।*
पुलिस इंस्पेक्टर दीपक एस रघुवंशी ने चौकीदार बाबूलाल को भरोसा दिलाया कि यदि भविष्य में किसी भी प्रकार की सहायता की आवश्यकता हो, तो पुलिस हमेशा उनके साथ खड़ी रहेगी।
प्रभारी निरीक्षक कोतवाल दीपक सिंह ने कहा कि , "चौकीदार बाबूलाल की समस्या हमारे संज्ञान में आई तो हमने तुरंत सहायता का निर्णय लिया। पुलिस का काम केवल कानून व्यवस्था बनाए रखना नहीं, बल्कि समाज के हर व्यक्ति के साथ खड़ा रहना भी है। भविष्य में भी यदि उन्हें या किसी और को मदद की जरूरत होगी, तो हम हमेशा तैयार रहेंगे।"
\- , , थाना टांडा
