डॉ श्रीकांत शर्मा, सीएमओ
अभियान के लिए 85 टीमें बनायी गयी है, जो जनपद के कुल आबादी का 20 प्रतिशत, करीब 585000 लोगो तक जाकर क्षय रोगियों की खोज करेगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जिले में टीवी मरीजों की खोज की जाएगी और उनको चिन्हित करके उनका उपचार कराया जाएगा। क्षय रोग से ग्रसित मरीजों को 500 की धनराशि प्रत्येक माह उपलब्ध कराया जाएगा। अभियान के लिए 85 टीमों का गठन किया गया है। प्रत्येक 5 टीम पर एक पर्यवेक्षक को नियुक्त किया गया है प्रत्येक टीम में 3 सदस्य होंगे
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ श्रीकांत शर्मा ने बताया कि जिले में अभी 2411 मरीज ऑनलाइन उपचार पर चल रहे हैं, जिसमें 175 मरीज एमडीआर है, जिनका उपचार चल रहा है। वर्ष 2022 में पब्लिक के 365 और प्राइवेट इकाई से 108 मरीज चिन्हित कर विभाग को संदर्भित किया गया है, जिनका इलाज अभी चल रहा है।