अम्बेडकरनगर। (रेनबोन्यूज समाचार सेवा)। बीएनकेबी महाविद्यालय अकबरपुर में बीएड प्रथम वर्ष के छात्र छात्राओं द्वारा दस्तकारी और हस्तशिल्प भ्रमण के अंतर्गत अकबरपुर के शहजादपुर स्थित हथकरघा कारखानों का भ्रमण किया गया, जहां छात्र-छात्राओं ने हथकरघा उद्योग में लगे मजदूरों और कामगारों की समस्याओं को जानने के साथ-साथ उद्योग की बारीकियों को जाना।
महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफ़ेसर शुचिता पांडेय ने भर्मण टीम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बीएड विभाग की शिक्षक, डॉक्टर श्वेता रस्तोगी, विभागाध्यक्ष , डॉ मनोज श्रीवास्तव, डॉक्टर वसीम जहरा, डॉक्टर अनिल कुमार, डॉक्टर सुरेंद्र सिंह ने छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन किया। भ्रमण के पश्चात महाविद्यालय के सेमिनार हाल में "भारत में कुटीर उद्योगों का स्थान" विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर शुचिता पांडेय ने कहाकि कुटीर उद्योग देश की नींव मजबूत करता है। प्रोफेसर पांडे ने कहाकि कुटीर उद्योगों का भारत में अग्रणी स्थान रहा है, लेकिन वर्तमान समय में इनकी हालत बहुत अच्छी नहीं है। सरकार को चाहिए कि वह कुटीर उद्योगों को प्रोत्साहित करें और उनमें लगे मजदूरों के उत्थान के लिए ठोस कदम उठाएं। कार्यक्रम में बीएड विभाग के सभी शिक्षक शिक्षिकाओ व छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।