अम्बेडकरनगर। (रेनबोन्यूज समाचार सेवा)। अकबरपुर नगर पालिका क्षेत्र के टाण्डा रोड से इंजीनियरिंग कॉलेज के बगल से जाने वाली सड़क जगह-जगह टूट कर गड्ढे में तब्दील हो गई है। सड़क पर गड्ढे होने से राहगीर आए दिन गिरकर चोटिल होते रहते हैं, लेकिन नगर पालिका क्षेत्र होने के बाद भी इस सड़क को ठीक कराने की जहमत कोई अधिकारी नहीं उठा रहा है।
लोगो का कहना है, सड़क कब बनती है और कब टूट जाती है, पता नहीं चलता। आरोप है, सड़क निर्माण के समय घटिया सामानों का प्रयोग होता है, जिसकी वजह से सड़क जल्दी खराब हो जाती है।
टाण्डा रोड से पुलिस अधीक्षक निवास के बगल से गुजरी ये सड़क इंजीनियरिंग कॉलेज होते हुए 3 किमी की है। यह सड़क ऊंचे गांव होते हुए इल्तिफात गंज रोड को जोड़ती है। इस रोड पर स्कूल, अस्पताल के साथ ही दर्जनों गांव के ग्रामीणों का आना-जाना है।
इस रास्ते से टांडा रोड से इल्तिफात गंज रोड पर कम दूरी तय करके पहुंचा जा सकता है। साथ ही शहर के भीड़-भीड़ से भी बचा जा सकता है, लेकिन पिछले एक साल से यह सड़क गड्ढों में तब्दील है, जिससे आए दिन राहगीर और स्कूली बच्चे गिरकर चोटिल होते हैं, लेकिन शिकायत के बावजूद इस सड़क को ठीक कराने की सुध को अधिकारी नहीं ले रहा।
स्थानीय निवासी विकास ने बताया, सड़क खराब होने के कारण आने-जाने में दिक्कत होती है। अंधेरा होने के बाद सड़क पर लाइट भी नहीं है, जिससे सड़क के गड्ढे में गिर राहगीर घायल हो जाते हैं। उन्होंने कहा, सरकार को इस सड़क को जल्दी ठीक कराना चाहिए।
दिलीप बताते हैं, इस सड़क से इंजीनियरिंग कॉलेज होते हुए इल्तिफात गंज रोड पर कम समय में जाया जा सकता है, लेकिन सड़क जगह-जगह खराब हो जाने के कारण आने-जाने में बहुत दिक्कत होती है। स्कूली बच्चे अक्सर इस पर गिरकर चोटिल होते हैं।