अंबेडकरनगर : पल्स पोलियो अभियान: बूथों पर पिलाई गई पोलियो की खुराक

अंबेडकरनगर : पल्स पोलियो अभियान: बूथों पर पिलाई गई पोलियो की खुराक

अम्बेडकरनगर। पल्स पोलियो अभियान के अन्तर्गत जनपद के शून्य से 05 वर्ष तक के बच्चों को 1752 बूथों के माध्यम से पोलियो की खुराक पिलाया जा रहा है। तत्क्रम मे रविवार को सुबह जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन द्वारा प्राथमिक विद्यालय पसियापारा अकबरपुर मे बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाकर अभियान का शुभारम्भ किया गया है।

 उक्त अवसर पर डॉ श्रीकांत शर्मा मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ रामानन्द सिद्धार्थ जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, डा० आशू सिंह एस०एम०ओ० एन०पी०एस०पी०,डा० आशुतोष श्रीवास्तव अधीक्षक, सामु०स्वा०के० अकबरपुर, आरती यादव डीएमसी यूनिसेफ, अखिलेश कुमार प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय पसियापारा के अध्यापक, आंगनबाड़ी कार्यकत्री के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी / कर्मचारी उपस्थित रहे ।

रविवार को अभियान दिवस को जनपद के 320823 बच्चों को 1752 बूथों पर पोलियो की खुराक पिलायी जायेगी दिनांक 19.9.2022 से 23.9.2022 तक 689 घर-घर भ्रमण टीम, 63 ट्रांजिट टीम तथा 17 मोबाइल टीम द्वारा प्रत्येक घरों, ईट भट्ठों, हाट बाजारों आदि मे बूथ दिवस पर दवा पीने से वंचित बच्चों को पोलियो की दवा पिलाया जाएगा, उसके बाद भी किसी कारण से दवा पीने से छूटे हुए बच्चों को दिनांक 26.9.2022 को बी०टीम गतिविधि के दौरान पोलियो की खुराक से आच्छादित किया जायेगा।

जिलाधकारी सैमुअल पॉल एन द्वारा निर्देशित किया गया कि रविवार को अभियान दिवस पर जनपद में निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष अधिक से अधिक बच्चों को बूथ पर ही पोलियो की खुराक से आच्छादित किया जाय। सभी नामित नोडल अधिकारी अपने-अपने आवंटित क्षेत्र मे सतत भ्रमण करें, जिससे अभियान में अपेक्षित लक्ष्य प्राप्त किया जा सके तथा किसी भी समस्या का तत्काल निवारण किया जा सके।

Post a Comment

أحدث أقدم