अम्बेडकरनगर। निरीक्षण भवन, लोक निर्माण विभाग में इंजीनियर्स डे उ0प्र0 गुरुवार (15 सितंबर 2022) को इंजीनियर्स महासंघ द्वारा मनाया गया। इस अवसर पर रक्तदान, वृक्षारोपण का पुनीत कार्य इंजीनियरों द्वारा किया गया। इंजीनियर्स डे के उपलक्ष्य में एक सभा का आयोजन किया गया, जिसमें समस्त इंजीनियरिंग विभाग के इंजीनियर्स सम्मिलित हुए। सभा की अध्यक्षता इं0 कृपा शंकर, जनपद अध्यक्ष, उ0प्र0 इंजीनियर्स महासंघ एवं कुशल संचालन इं0 हरिकृष्ण, जनपद सचिव, महासंघ द्वारा की गयी।
इंजीनियर्स डे पर मुख्य अतिथि के रूप में इं0 महावीर सिंह, अधिशासी अभियन्ता, निर्माण खण्ड, लो0नि0वि0 एवं इं0 सौरभ सिंह, अधिशासी अभियन्ता, प्रान्तीय खण्ड, लो0नि0वि0, एवं इं0 अजय शंकर निम अधिशासी अभियन्ता, निर्माण खण्ड (प्र0प0) लो0नि0वि0 द्वारा दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया गया।
इं0 सुनील कुमार श्रीवास्तव, इं0 सिद्धार्थ सिंह, इं0 बी0डी0 सिंह, सहायक अभियन्ता, प्रान्तीय खण्ड, लो0नि0वि0 इं0 आलोक सिंह, सहायक अभियन्ता, निर्माण खण्ड, लोक निर्माण विभाग, इं0 पवन कुमार, सहायक अभियन्ता, जल निगम आदि ने इंजीनियर मोक्ष मुंडम विश्वसरैया एवं स्व0 इंजीनियर आर0के0 दत्ता के चित्र पर माल्यार्पण कर किया।
विभिन्न संगठनों के अध्यक्ष के रूप में इं0 परमेश्वर राम, लो0नि0वि0 अम्बेडकर नगर एवं इं0 संत विजय यादव, इं0 संतोष गुप्ता, इं0 सर्वजीत यादव, इं0 ए0बी0 पटेल, इं0 पवन कुमार, इं0 कमलेश विन्द, इं0 मीरा मौर्या, इं0 विवेक कुमार वर्मा, इं0 ब्यास जी, इं0 बसंत कुमार, इं0 कृष्ण कुमार आदि सदस्यों ने प्रतिभाग किया तथा रक्तदान कार्यक्रम में उपस्थित सदस्यों का उत्साहवर्धन किया गया।
रक्तदान कार्यक्रम में सहयोग करने के लिए आये महामाया मेडिकल कालेज के डा0 सिद्धार्थ त्रिपाठी (मेडिकल ऑफिसर) एवं दीपक नाग काउंसलर, लैब टेक्नीशियन राजकुमार, गुलशन, प्रीतम, जावेद, गौरव, खुशीराम आदि ने कार्यक्रम स्थल पर ब्लड कलेक्शन का सफल कार्य सम्पन्न करवाया।

